14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रफ्तार का कहर: कहीं 2 ट्रकों तो कहीं बस-पिकअप की टक्कर में मौत, कुचले जाने से भी कई जगहों पर गयी जान

बिहार में गुरुवार और शुक्रवार को को रफ्तार का कहर देखने को मिला. सड़क किनारे खड़े लोगों को भी मौत नसीब हुई. लखीसराय में एक ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरपुर में एक पिकअप और बस की टक्कर हो गयी जिसमें चालक की मौत हुई है.

Bihar Road Accidents: बिहार में गुरुवार और शुक्रवार को कई सड़क हादसे हुए. मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की सुबह एक पिकअप और बस में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें पिकअप चालक की मौत हो गयी. घटना करजा थाना क्षेत्र का है. वहीं यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दूसरी ओर गुरुवार को पटना में बिहटा-औरंगाबाद मुख्य पथ पर श्रीरामपुर टोला के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को कुचल दिया. हादसे में अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद गांव निवासी लाल बाबू राय (55 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. साथ ही भाग रहे ट्रक को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा और चालक को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के पुत्र नागेंद्र राय ने बताया कि मेरे पिताजी पिछले कई सालों से बिहटा के कृष्णा नगर में खटाल बना कर दूध का व्यापार करते थे. गुरुवार को दूध लेकर ग्राहक के घर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.

पटना में डीजे साउंड बजा कर घर लौट रहे किशोर की मौत

पटना के पालीगंज में एनएच 139 अरवल-पटना पथ पर महाबलीपुर के काली स्थान के निकट बुधवार की देर रात जन्माष्टमी के मौके पर लगे मेले में डीजे साउंड बजा कर घर लौट रहे किशोर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मृतक की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के मुहम्दपुर गांव निवासी विनोद चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक महाबलीपुर ब्रह्मस्थान के पास लगे जन्माष्टमी मेले में डीजे साउंड बजा कर बुधवार की देर रात करीब दो बजे महाबलीपुर बाजार होते अपने घर लौट रहा था. कालीमंदिर के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में टुनटुन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी

पटना में घर लौट रही महिला की क्रेन से कुचल मौत

पटना में कारखाना से काम कर घर लौट रही 50 वर्षीय महिला दीदारगंज निवासी जमीला खातून की दीदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मशाला के पास क्रेन से कुचल कर मौत हो गयी. घटना से नाराज लोगों ने धर्मशाला के पास एनएच को जाम कर हंगामा किया. सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक महिला के आश्रितों को मुआवजा देने और वाहनों के परिचालन की गति सीमा निर्धारित करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम व हंगामे की सूचना पाकर मौके पर दीदारगंज और यातायात थाना की पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया. इसके बाद मृत महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में काम खत्म होने के बाद महिला घर लौट रही थी. इसी दौरान क्रेन चालक लापरवाही से क्रेन चलाते हुए आया, और महिला को अपने चपेट में ले लिया. जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. महिला की मौत होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. इसके बाद सड़क जाम हंगामा आरंभ कर दिया. इसी बीच लोगों के उग्र तेवर देख क्रेन का चालक वहां से वाहन छोड़ कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और क्रेन को वहां से हटवाया. यातायात थानाध्यक्ष कुमार वीरेंद्र ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. दूसरी ओर लगभग एक घंटे तक हंगामा व सड़क जाम की वजह से एनएच पर वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ था. जिससे यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी.

Also Read: बिहार में गोलीबारी, लूट और हत्या की वारदात, मुंगेर में सामूहिक दुष्कर्म समेत क्राइम की 5 बड़ी खबरें पढ़िए..
लखीसराय में ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, आठ जख्मी

लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर बोरना गांव के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क किनारे खड़े एक ऑटो में बालू लोड ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे ऑटो पर सवार नवाबगंज गांव के 40 वर्षीय मंटु राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि आठ लोगों के जख्मी होने की सूचना है. सभी घायल सूर्यगढ़ा क्षेत्र के बताये जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो लखीसराय से सूर्यगढ़ा आ रहा था. बोरना गांव के समीप ऑटो चालक गाड़ी खड़ी कर सवारी उतार रहा था. तभी लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर आ रहे एक बालू लोड तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में पीछे टक्कर मार दिया. हादसे के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया है. मृतक मंटु राम का शव पूरी तरह क्षत विक्षत बताया जा रहा है. उधर, घटना के बाद सदर अस्पताल से एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में एक मदनपुर कजरा निवासी कैलाश रजक के पुत्र प्रेम कुमार को सदर अस्पताल पहुंच गया था, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी रही. घटना गुरुवार देर शाम आठ बजे की बतायी जा रही है.

भागलपुर में मजार जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

भागलपुर में सबौर थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित बंशीटीकर चौराहे पर बुधवार को सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया था. जिसकी जेएलएनएमसीएच में इलाज के क्रम में बुधवार देर रात ही मौत हो गयी. गुरुवार को बरारी पुलिस ने मृत युवक के भाई का बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले स्व. निजामुद्दीन के 25 वर्षीय बेटे मो सरवर के रूप में की गयी. भाई ने बताया है कि वह मजार जा रहा था.

बांका में रफ्तार का कहर

बांका के कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर कांवरिया धर्मशाला के निकट गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक के धक्का से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे में तुलसीवरण गांव निवासी पोखन दास की पत्नी मंती देवी (55वर्ष) को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डाॅ रवींद कुमार ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी महिला के पुत्र उमेश दास ने बताया कि उसकी मां दुकान से सामान लेकर सड़क पार कर रही थी, तभी वह अनियंत्रित बाइक की चपेट में आ गयी. जख्मी मंती देवी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, सड़क दुर्घटना की सूचना पर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक महेंद्र प्रसाद घटनास्थल के बाद रेफरल अस्पताल भी पहुंचे और मामले की छानबीन की.

बेगूसराय में दो ट्रकों की टक्कर, चालक की हालत गंभीर

बेगूसराय में मुंगेर पुल के एनएच 333बी सड़क पर गुरुवार की शाम मोहनपुर-रघुनाथपुर के बीच दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो जाने से एक ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरे ट्रक का चालक और उपचालक गाड़ी से उतर कर भाग गया. दुर्घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ट्रक के अंदर फंसे चालक को करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और तुरंत उसे पीएचसी पहुंचवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक को बेगूसराय रेफर कर दिया गया. घायल चालक की पहचान नहीं हो पायी है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गुरुवार को मुंगेर की तरफ से बालू लेकर खगड़िया की ओर जा रही ट्रक जब मोहनपुर गांव के पास पहुंची तो खगड़िया की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने सामने से आ रही दूसरी ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरफ से चिपक गया. जिसमें चालक दब गया और चालक का कमर से नीचे का हिस्सा स्टेयरिंग के अंदर बुरी तरह से फंस गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और हॉस्पिटल भेज दिया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें