बिहार के 534 प्रखंडों में कनीय क्षेत्रीय अन्वेषकों के लिये 534 पदों पर जल्द नियुक्ति होगी. इसकी तैयारी योजना एवं विकास विभाग में चल रही है. नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जा चूका है.सामान्य प्रशासन से सहमति मिलने के बाद नियुक्ति की अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जायेगी. योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूणीश चावला ने बताया कि नियुक्ति को लेकर तैयारी कर रहे हैं. सभी प्रखंडों में एक-एक कनीय क्षेत्रीय अन्वेषकों की नियुक्ति का निर्णय विभाग ने लिया था.
विशेष स्कूलाें में शिक्षक नियुक्ति के लिए 20 तक जवाब मांगा
निःशक्त बच्चों के लिए बने विशेष विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से पटना हाइकोर्ट ने 20 फरवरी तक जवाब तलब किया है. कोर्ट ने सरकार से जानना चाहा है कि खाली पदों को भरने के लिए क्या करवाई की गयी है? इन स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति की क्याप्रक्रिया है? कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह निर्देश दिया. कोर्ट ने कदमकुआं स्थित दिव्यांग (नेत्रहीन) स्कूल के शिक्षकों के संबंध में भी पूरा ब्योरा अगली सुनवाई को मांगा है. कोर्ट को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस स्कूल में एडहॉक पर 12 शिक्षक नियुक्त किये गये हैं. इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अनुशंसा व प्रस्ताव भेजा गया था. वहीं, आयोग के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए सरकार से कोई भी प्रस्ताव या अनुशंसा वर्ष 2018 के बाद नहीं आयी है. कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया कि कदमकुआं स्थित दिव्यांग स्कूल में एकमात्र शिक्षक हैं, जबकि यहां शिक्षकों के 11 पद हैं.