19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जल्द होगी 7वें चरण की शिक्षक बहाली, नियमावली पर शिक्षा मंत्री ने किया हस्ताक्षर,3 लाख लोग होंगे बहाल

बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली जल्द शुरू होने वाली है. इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सातवें फेज के शिक्षक नियोजन नियमावली पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया है. अब ये नियमावली कैबिनेट की बैठक में रखी जाएगी.

बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली जल्द शुरू होने वाली है. इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सातवें फेज के शिक्षक नियोजन नियमावली पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया है. अब ये नियमावली कैबिनेट की बैठक में रखी जाएगी. बता दें कि बिहार कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को होनी है. उम्मीद जतायी जा रहा है कि बिहार कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया जाएगा. अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो मार्च के बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.


महागठबंधन नौकरियों का पूरा करेगी वादा: मंत्री

शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि सातवें चरण के शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा. 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा. महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर कायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएंगे. इसके बाद, शिक्षा मंत्री ने सुपौल में आयोजित एक कार्यक्रम में भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द की शिक्षकों की बहाली होगी. नियमावली पर हस्ताक्षर कर दिया है. अब यह कैबिनेट में जाएगा.

Also Read: बिहार में जेल की हवा खाएंगे फर्जी दस्तावेज पर नौकरी पाने वाले शिक्षक, विजिलेंस के डीजी ने दिया ये आदेश
सातवें चरण की बहाली के लिए लगातार छात्र कर रहे आंदोलन

बता दें कि सातवें चरण के शिक्षक बहाली के लिए छात्रों के द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. अभ्यर्थियों की मांग है कि सांतवें चरण की बहाली जल्द से जल्द शुरू की जाए. वहीं छात्रों ने चेतावनी दी थी कि अगर बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी तो वो बिहार के बजट सेशन को नहीं चलने देंगे. हालांकि, आज की खबर से शिक्षक अभ्यर्थियों की बड़ी राहत मिलेगी.

Also Read: बिहार के इस स्कूल में स्वीकृत पदों से ज्यादा शिक्षक, मगर पढ़ाने योग्य केवल दो, हाईकोर्ट ने पूछा सीधा सवाल..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें