22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एंबेसडर कार से बिहार में शराब तस्करी, दूल्हे की कार से बीयर के केन बरामद, 15 धराये

Bihar Sharab News: बिहार में शराब तस्करी के नये-नये तरीके देखने को मिल रहे हैं. तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एंबेसडर कार तो कहीं दूल्हे राजा की इनोवा कार में बीयर की केन मिल रहा है.

Bihar Sharab News: बिहार के गोपालगंज में होली से पहले शराब की तस्करी बढ़ गयी है. तस्करी के लिए तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है. पुलिस के इस अभियान में मंगलवार को 15 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये. इनके पास से एक इनोवा कार, एक एंबेसडर, कार, तीन बाइक, एक साइकिल के साथ 177 लीटर देसी और 676 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस गंभीर है. लगातार वाहनों की जांच कर कार्रवाई कर रही है.

कटेया में पकड़ी गयी उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एंबेसडर

कटेया पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक कार को जब्त किया है, इसमें शराब की तस्करी हो रही थी. एंबेसडर कार की हेडलाइट में शराब छिपाकर लायी जा रही थी. कार से उत्तर प्रदेश से 597 पीस विदेशी शराब गोपालगंज लायी जा रही थी, जिसे होली में खपाने की तैयारी थी. लेकिन कटेया थाने की पुलिस ने इन तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार तस्कर की पहचान

गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के धनोज गांव निवासी विलास महतो के पुत्र अजय महतो और दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाने के कबीर चंद्र निवासी रामविलास महतो के पुत्र सुखराम महतो बताये जाते हैं.

मीरगंज में दूल्हे राजा की इनोवा कार में केन बीयर मिली

मीरगंज में एक इनोवा कार को पुलिस ने पकड़ा है, जो दूल्हे राजा को छोड़कर बरात से शराब लाने के लिए निकली थी. कार में केन बीयर कुल 9.50 लीटर बरामद किया गया. साथ ही एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि बारात में पार्टी करने के लिए केन बीयर को लेकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने कार समेत जब्त कर लिया. केन बीयर कहां से मंगायी गयी, इसकी पुलिस जांच कर रही है.

फुलवरिया व थावे में भी मिली भारी मात्रा में शराब

पुलिस ने फुलवरिया और थावे थाना इलाके से भी भारी मात्रा में शराब बरामद की है. फुलवरिया पुलिस ने कोयलादेवा से मुकेश खटिक को 431 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, थावे पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 76 लीटर शराब बरामद की है और तस्करी में इस्तेमाल किये जा रहे एक बाइक को जब्त की है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें