15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar STET 2023: बिहार एसटीईटी का एडमिट कार्ड जारी, दो पालियों में होगी परीक्षा, जूते-मोजे और घड़ी पर प्रतिबंध

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए बुधवार को एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी इसे www.bsebstet.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही समिति ने परीक्षा तिथि के बारे में भी बताया है.

Bihar STET 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 की तिथि एवं एडमिट कार्ड जारी कर दी है. परीक्षा चार से 15 सितंबर तक दो पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बुधवार को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी www.bsebstet.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

पेपर 1 एवं पेपर 2 के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र

एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा का विषय, परीक्षा केंद्र पहुंचने का समय, परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने आदि का समय दिया गया है. पेपर 1 एवं पेपर 2 के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किया गया है. दोनों पेपर में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पेपर 1 एवं पेपर 2 का प्रवेश पत्र अलग-अलग डाउनलोड करेंगे. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अथवा प्रवेश पत्र संबंधित अन्य किसी प्रकार की परेशानी होने पर बोर्ड को tetbihar23@gmail.com पर इमेल कर सकते हैं या फोन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड पर चिपकाना होगा फोटो

अभ्यर्थी को डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड में दिए गए निर्धारित स्थान पर आवेदन के समय अपलोड किए गये फोटो को चिपकाना होगा. साथ ही फोटो को स्व अभिप्रमाणित भी करना होगा. इस एडमिट कार्ड को परीक्षा कक्ष में वीक्षकों द्वारा जमा किया जाएगा. वहीं मूल प्रवेश पत्र की छाया प्रति अभ्यार्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे.

जूता मोजा व घड़ी पहनकर आना माना, अभ्यर्थियों की ली जाएगी फोटो

परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा एवं घड़ी पहनकर आना वर्जित है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी का फोटोग्राफ एवं अन्य बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी. बायोमेट्रिक उपस्थिति के अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों को बाएं हाथ के अंगूठे का निशान दर्ज कराना होगा. अभ्यर्थियों का वेब फोटो भी लिया जायेगा. अभ्यर्थियों को अपने अंगुलियों पर मेंहदी, स्याही, रंग, नेल पॉलिश आदि लगाना पूरी रूप से प्रतिबंधित है, ताकि बायोमेट्रिक हाजिरी के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो. अभ्यर्थी अपने साथ लेखन सामग्री जैसे पेंसिल और बॉल प्वाइंट पेन अवश्य लायेंगे. कोई रफ पेपर व अन्य सामग्री लाना माना है.

आधे घंटे पहले प्रवेश हो जायेगा बंद

पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12:30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे से शुरू हो जायेगी. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. 10 बजे की परीक्षा के लिए 9:30 बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश कर लेना होगा. इसी तरह दूसरी पाली के लिए 1:30 बजे से 2:30 बजे तक प्रवेश होगा.

ऑनलाइन करें अभ्यास

बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा ऑनलाइन आयोजित हो रही है. अभ्यर्थियों को इस ऑनलाइन परीक्षा के पूर्व अभ्यास के लिए मॉक टेस्ट का लिंक जारी किया गया है. बोर्ड के वेबसाइट पर लिंक बुधवार शाम से एक्टिव रहेगा. स्टूडेंट्स आइडी और पासवर्ड डालकर ऑनलाइन एग्जाम का अभ्यास कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा कि अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि के कम से कम एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्र का लोकेशन जान लें. ताकि परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केंद्र पर जाने में कोई कठिनाई न हो. दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को श्रुति लेखक की सुविधा दी जायेगी.

31 तक सुधार करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड पांच के बाद होगा जारी

जिन अभ्यर्थियों ने विशेष विद्यालय अध्यापक विषय कोड 117 के लिए आवेदन किया है, उन्हें आवेदन में विषय सुधार करने का मौका दिया गया है. समिति ने कहा है कि दिये गये किसी एक विषय का चयन कर सकते हैं. पेपर एक में विशेष विद्यालय अध्यापक में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सामान्य विषय समूह के लिए किसी एक विषय का चयन करेंगे. इसमें हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला और नृत्य विषय हो सकता है. इन सभी विषयों में से किसी एक विषय का चयन किया जायेगा, जिन अभ्यर्थियों ने यह नहीं किया है वो, www.bsebstet.com पर जाकर 31 अगस्त तक सुधार कर सकते हैं.

Also Read: Bihar STET 2023 : बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता समेत 10 अहम बातें

पहली बार 46 विषयों में शामिल होंगे 3.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी

पहली बार एक साथ 46 विषयों के लिए एसटीईटी हो रहा है. इसके लिए करीब साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. एसटीईटी के लिए आवेदन सबसे अधिक लगभग दो लाख आवेदन नौवीं-10वीं के लिए प्राप्त हुए हैं. एसटीईटी में पेपर-एक में 17 विषय और पेपर-2 में 29 विषय शामिल है. एसटीईटी 2019 में दो लाख के लगभग अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा 10 विषयों की ली गयी थी. इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया है. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. इसके लिए तिथि जल्द जारी कर दी जायेगी. परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में ही बनाया जायेगा. परीक्षा में 150 अंकों के सवाल होंगे. सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. बिहार बोर्ड के अनुसार परीक्षा संबंधित सारे दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें