19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक नियुक्ति: BPSC ने तय की शैक्षणिक योग्यता, जानिए अध्यापक पद के लिए कौन होंगे पात्र..

बिहार शिक्षक नियुक्ति के लिए अब शैक्षणिक योग्यता BPSC ने तय कर दी है. विद्यालय अध्यापक पद के लिए अभ्यर्थियों को क्या जरुरी है इसकी जानकारी अब सामने आ गयी है. बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या तय की है. जानिए..

बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता तय कर दी है. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को शिक्षकों के सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता का ब्योरा जारी किया. कक्षा नौ व दस के शिक्षकों के लिए 50% अंक के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर और 11वीं व 12वीं कक्षा के अध्यापकों के लिए 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में पीजी की डिग्री अनिवार्य होगी. कक्षा 11 वीं और 12 तक के अध्यापक के लिए छह विषय समूह तय किये हैं.

ये भी जानें..

कक्षा नौ एवं 10 के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तीन विषय समूह- गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान होंगे. गणित समूह में गणित के साथ भौतिकी अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स या कम्प्यूटर साइंस या रसायन विज्ञान या सांख्यिकी विषय के रूप में स्नातक जरूरी है. विज्ञान विषय के लिए स्नातक स्तर पर जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन शास्त्र तथा सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों के लिए स्नातक स्तर पर सहायक विषय/ प्रतिष्ठा विषय के तहत इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र में से किसी दो विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसमें अनिवार्य तौर पर एक विषय इतिहास और भूगोल में जरूर होना चाहिए.

कक्षा एक से पांच के लिए

कक्षा एक से पांच के लिए अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक तथाप्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा के अलावा छह अन्य अर्हताएं भी तय की गयी हैं. मध्य विद्यालयों में स्नातक कोटि के तीन – गणित एवं विज्ञान अध्यापक, सामाजिक विज्ञान और भाषा विद्यालय अध्यापक नियुक्त किये जायेंगे. इसकी भी कई अर्हताएं शामिल की गयी हैं.

कक्षा नौ एवं 10 के लए

कक्षा नौ एवं 10 के लिए सामान्य विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उपाधि में उत्तीर्ण एवं बीएड तथा किसी विषय समूह में बीएड या बीएससीएड की चार वर्षीय उपाधि. इसके अलावा अन्य अर्हताएं भी तय हैं.

11 वीं और 12 वीं के लिए

11 वीं और 12 वीं के शिक्षक के लिए किसी विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर पास होना जरूरी होगा. साथ ही बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए. कृषि शिक्षकों के लिए 50% अंक के साथ विषय समूह में कृषि/ उद्यान में स्नातक तथा एग्रोनोमी प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स एंटोमोलोजी / प्लांट पैथोलॉजी / सीड साइंस टेक्नोलॉजी /सॉयल साइंस / हॉर्टीकल्चर में से किसी भी विषय में स्नातकोत्तर होना चाहिए. संगीत विषय के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से संगीत शिक्षा में स्नातकोत्तर उपाधि अथवा उसके समकक्ष की योग्यता होनी चािहए. कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के लिए वाणिज्य संकाय में तीन विषय उद्यमिता में इपीएस ,लेखाशास्त्र एवं बिजनेस स्टडी में नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए वाणिज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी किसी एक विषय पर आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार उद्यमिता ,लेखा और बिजनेस स्टडी में ही आवेदन कर सकेंगे.

शारीरिक शिक्षा के लिए

किसी एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50% अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि. वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 45% सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि या एसो ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी अथवा इंडियन ओिलंपिक एसोसिएशन की तरफ से मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय, राज्य अथवा अंतर विश्वविद्यालयी खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिताओं अथवा एथेलेटिकस में सहभागिता. कई अन्य योग्यताएं बतायी गयी हैं.

यह डिग्री भी जरुरी

मौलाना मजहरूल हक अरबी- फारसी विवि या मदरसा शिक्षा बोर्ड की फाजिल की उपाधि उर्दू फारसी और अरबी विषय के लिए स्नातकोत्तर के समतुल्य होगी. कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि दरभंगा की द्वारा प्रदत्त आचार्य की उपाधि संस्कृत विषय के लिए स्नातकोत्तर के समतुल्य मानी जायेगी. मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विवि या बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की तरफ से जारी आलिम की उपाधि उर्दू फारसी अरबी विषय के लिए स्नातक के समतुल्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें