13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सीएम नीतीश कुमार से देर रात मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, इन अहम मुद्दे पर हुई बात

बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार की देर रात एक अणे मार्ग पहुंचे. उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री संजय झा और विजय चौधरी भी मौजूद रहे.

बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार की देर रात एक अणे मार्ग पहुंचे. उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री संजय झा और विजय चौधरी भी मौजूद रहे. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. सूत्रों के अनुसार जदयू के बागी नेता आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल होने के बाद बिहार आ गए हैं. उन्होंने बिहार आते ही, जदयू पर हमला शुरू कर दिया है. ऐसे में उनके डैमेज कंट्रोल पर भी बातचीत की गयी.

कर्नाटक जा सकते हैं नीतीश कुमार

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी थी. अब चर्चा है कि वो 20 मई को कर्नाटक में कांग्रेस के शपथ ग्रहण में जा सकते हैं. वहां सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. जबकि, उपमुख्यमंत्री के पद पर डीके शिवकुमार भी शपथ लेगें. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम को आमंत्रण भेजा गया है. वहां जाने से मिशन 2024 के आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. हालांकि, इसकी अधिकारिक जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय अभी नहीं मिली है. समझा जा रहा है कि आज शाम तक अपडेट किया जाएगा.

Also Read: आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, क्या बाहुबली फिर जाएंगे जेल
विपक्षी एकता में जूटे हैं सीएम

सीएम नीतीश कुमार केंद्र सरकार के खिलाफ पूरे विपक्ष को एक करने में जूटे हैं. इसके लिए उन्होंने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखंड और उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले कहा था कि कर्नाटक चुनाव के बाद बिहार में विपक्षी नेताओं की बैठक होगी. समझा जा रहा है कि उस बैठक का आयोजन अब किया जा सकता है. इसके साथ ही, बीजेपी के खिलाफ देशभर में अभियान शुरू करने पर भी चर्चा की गयी.

Also Read: बिहार: जमीन व फ्लैट रजिस्ट्री के नियम में बड़ा बदलाव, कातिब व वकील को ऐसे तैयार करना होगा दस्तावेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें