9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 42 साल पहले बागमती नदी में समा गई थी ट्रेन, जानिए कैसे हुआ था भीषण रेल हादसा

Train Running Status: बिहार के बक्सर जिले में दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन रेल हादसे का शिकार हुई है. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है. वहीं, कई लोग घायल है. इससे पहले भी बिहार में रेल हादसे हुए है. 42 साल पहले ट्रेन बागमती नदी में समा गई थी.

Train Running Status: बिहार के बक्सर जिले में दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन रेल हादसे का शिकार हो गई. इस गाड़ी के 23 कोच पटरी से उतर गए. रेलवे की ओर से चार लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. वहीं, सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है. रेलवे ने 30 यात्रियों के घायल होने की पुष्टी की गई है. रेल मंत्री ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. साथ ही कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रघुनाथपुर स्टेशन पर यह ट्रेन तेज आवाज के साथ बेपटरी हो गई. इसके बाद ट्रेन के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए.

1981 में हुई थी भयावह रेल दुर्घटना

बिहार में करीब 42 साल पहले छह जून, 1981 को ट्रेन दुर्घटना हुई थी. यह हादसा सहरसा- मानसी रेलखंड के धमारा घाट के पुल संख्या 51 पर हुई थी. इसमें नौ में से सात डिब्बे नदी में ही समा गए थे. इस दुर्घटना में करीब 300 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, स्‍थानीय लोग बताते है कि इस बड़े रेल हादसे में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. यह ऐसी भयावह दुर्घटना थी कि कई हफ्तों तक शवों की तलाश की जा रही थी. जबकि, अभी तक कुछ लोगों का पता नहीं चल सका है. इस हादसे को याद करने से भी कई लोग डरते है. कई लोग अपने अपनों को याद करके आज तक रोते हैं. वह मंजर भयावह था.

Also Read: Bihar Train Accident Live Updates: बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां पलटीं, 4 की मौत, जानिए अपडेट
कई ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित

10 सितंबर, 2002 यानी 21 साल पहले तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस बिहार में रफीगंज के पास धावा नदी पर बने पुल पर बेपटरी हो हुई थी. इस हादसे 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए थे. वहीं, अब बक्सर रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों के रुट को डायवर्ट किया गया है. इस घटना के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया है. कई ट्रेनें इधर- उधर रुकी रहीं. राजेंद्र नगर- कुर्ला एक्स्प्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, पटना- बक्सर मेमू सवारी गाड़ी, पटना- पुणे सहित दर्जनों ट्रेनें पटना से लेकर आरा के बीच फंसी रही. रेलवे ने 21 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है. इन ट्रेनों को डीडीयू, सासाराम व आरा होते हुए और कुछ ट्रेनों का परिचालन डीडीयू,गया व पटना होते हुए किया जाएगा. दुर्घटना के बाद अप और डाउन दोनों लाइनें ठप हो गयीं. अन्य ट्रनों में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दो ट्रेनें काशी- पटना- काशी जनशताब्दी गुरुवार को रद्द है. इसके अलावा आगे भी ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे की ओर से फैसला लिया जा सकता है.

Also Read: Pitru Paksha: जर्मनी से आये विदेशी मेहमानों ने किया पिंडदान, पितरों के मोक्ष की कामना की, देखें वीडियो
रेलवे स्टेशन पर लोग परेशान

यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे की ओर से कई तरह के फैसले लिए जा रहे हैं. कई हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है. बरौनी स्टेशन हेल्पलाइन नम्बर 9771429966 है. अन्य हेल्पलाइन नंबर PNBE – 9771449971, DNR – 8905697493, ARA – 8306182542, COML CNL – 7759070004. दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में कई हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है. वहीं, कई ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्री परेशान है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग रेलवे स्टेशन पर परेशान नजर आ रहे हैं.

इन नंबरों से करें संपर्क..

1.कटिहार: 9608815880

2. बारसोई: 7541806358

3. किशनगंज 7542028020

4.अलीपुरद्वार जंक्शन 9002052957, 03564-270871/270870/253498

5. रंगिया जंक्शन 9287998166

6. बरपेटा रोड: 9287998173

7. कामाख्या: 0361-2674857

8. गुवाहाटी: 0361-2731621/22/23

9. लामडिंग 9957553915

10. तिनसुकिया 9957555984

Also Read: Bihar Weather News Live: पटना में बदला मौसम का मिजाज, उमस ने लोगों को किया परेशान
रेल हादसे से दहशत में लोग

बिहार के इस रेल हादसे से कई लोग दहशत में है. वहीं, राज्य में पहले भी ऐसे हादसे हुए है. बक्सर में हुए हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को विशेष ट्रेन से दानापुर लाया गया. वहां से उनको दूसरे ट्रेनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें