Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में रेल हादसा हुआ है. यहा नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है. इसमें कई लोग घायल है. वहीं, चार लोगों के मौत की पुष्टी हो चुकी है. इस दुर्घटना के बाद रेलवे की ओर से तुरंत राहव व बचाव कार्य शुरु हो गया. हादसे का शिकार हुई ट्रेन के यात्रियों को विशेष ट्रेन से दानापुर लाया गया है. वहां से उनको दूसरे ट्रेनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया. वहीं, कई यात्री दूसरे रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए है. बक्सर के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे का शिकार होने की वजह से साहेबगंज लूप लाइन की ट्रेन सेवा प्रभावित है. जमालपुर से होकर गुजरने वाली लगभ दर्जन भर ट्रेनों को कैंसिल या डाइवर्ट किया गया है. इसके बाद स्टेशन पर यात्री परेशान नजर आए. इस हादसे के एक घंटे के बाद पटना एसडीआरएफ की टीम रघुनाथपुर पहुंच गई थी. दूसरी टीम ने भी कुछ मिनटों के बाद पहुंच कर राहत का काम संभाल लिया था. स्थानीय लोगों ने भी दुर्घटना का शिकार हुए लोगों की मदद की.
इस ट्रेन हादसे के बाद कई यात्री दहशत में है. यहां मंजर भयावह था. बुधवार रात के करीब एक बजे बोगियों को गैस कटर से काटने का काम शुरू किया गया. यहां डिब्बे से पहले पांच शवों को निकाला गया. वहीं, एक शव डिब्बे में फंसा हुआ था. देर रात तक डिब्बे को कटर से काटकर शव निकालने का प्रयास किया गया. राहत और बचाव के लिए देर रात रेलवे की विशेष ट्रेन रघुनाथपुर पहुंच गई थी. घायल यात्रियों की मदद का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस ट्रेन से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पटना भेजा गया. इस हादसे के बाद बक्सर और आरा के अस्पतालों में मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल आठ यात्रियों को पटना स्थित एम्स रेफर किया गया है. असम में गुवाहाटी के समीप कामख्या जाने वाली ट्रेन के उन सभी यात्रियों को बृहस्पतिवार तड़के सुबह एक राहत ट्रेन से रवाना किया गया, जो आगे की यात्रा करने की स्थिति में थे. पटरियों को साफ करने के लिए क्रेन और धातु काटने वाले उपकरणों का उपयोग किया गया है. इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसमें से कुछ पलट भी गए हैं.
Also Read: Bihar Train Accident Live: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट..
यात्रियों की मदद का हर संभव प्रयास किया गया. सरदार पटेल भवन स्थित आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम पूरी रात काम करता रहा. राहत और बचाव के लिए देर रात रेलवे की विशेष ट्रेन रघुनाथपुर पहुंची थी. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पटना रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद रेल का परिचालन भी बाधित हुआ. वहीं, मृतक के परिजनों के लिए रेलवे की ओर से मुआवजे का एलान किया गया है. चार लोगों की मौत के बाद रेलवे की ओर से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया गया है. इन्हें 10- 10 दस लाख रुपए रेलवे की ओर से मिलेंगे. वहीं, घायलों के परिजनों को 50- 50 हजार की राशि दी जाएगी.
Also Read: बिहार में 42 साल पहले बागमती नदी में समा गई थी ट्रेन, जानिए कैसे हुआ था भीषण रेल हादसा
दूसरी ओर बिहार सरकार की ओर से भी मृतक के परिजनो के लिए मुआवजे का एलान किया गया है. साथ ही यह बात भी सामने आई है कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. सीएम नीतीश कुमार इस रेल हादसे से दुखी है. राहत राशि की घोषणा की गई है. इन्होंने मृतक के परिजनों के लिए चार- चार लाख के मुआवजे का एलान किया है. साथ ही कहा है कि “जैसे ही घटना की जानकारी मिली वहां बचाव कार्य शुरू हो गया. हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई है. एक मृतक बिहार का रहने वाला था. हम सभी की सहायता करेंगे. मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे. “