22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद पुनर्बहाली का हुआ काम, ट्रेन के परिचालन के लिए अप लाइन तैयार, जानिए अपडेट

Bihar Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद पुनर्बहाली का काम लगातार जारी था. इसके बाद ट्रेन के परिचालन के लिए अप लाइन तैयार है. दानापुर मंडल के रघुनाथपुर में पुनर्बहाली कार्य होने के बाद अप लाइन परिचालन के लिए फिट हो गया है.

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में हुए नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद पुनर्बहाली का काम लगातार जारी था. इसके बाद ट्रेन के परिचालन के लिए अप लाइन तैयार है. दानापुर मंडल के रघुनाथपुर में पुनर्बहाली कार्य करते हुए शुक्रवार की सुबह 08.10 बजे अप लाइन को परिचालन हेतु फिट कर दिया गया है. साथ ही 13209 पटना- डीडीयू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग के बदले अब अपने नियमित मार्ग से जाएगी. वहीं, डाउन लाइन पर पुनर्बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है. बता दें कि दानापुर मंडल के रघुनाथपुर में पुनर्बहाली कार्य किया गया है. इसके बाद अप लाइन परिचालन के लिए तैयार हो गया और इस पर ट्रेन का परिचालन भी किया गया है. रेलवे की ओर से यह जानकारी साझा की गई है.

ट्रेन हादसे के बाद परिचालन पर पड़ा असर

मालूम हो कि बिहार के बक्सर जिले में दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन रेल हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में 23 कोच पटरी से उतर गए. चार लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. वहीं, 30 यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों का बक्सर के साथ आरा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, आठ यात्रियों को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है. रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को रद्द किया गया और कई ट्रेन के मार्ग में बदलाव हुआ. ट्रेन हादसे के बाद अलग- अलग स्टेशनों पर लोग परेशान दिखे. कई स्टेशनों पर लोग इंतजार करते नजर आए. कई यात्री से यात्री निजी वाहन से आरा पहुंचे थे. इन्होंने निजी वाहनों पर मनमाना भाड़ा वसूलने का आरोप लगाया. आरा स्टेशन से गुरुवार सुबह एक पैसेंजर गई. वहीं, लोकमान्य तिलक सासाराम होकर आरा पहुंची. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री प्राइवेट वाहन से स्टेशन पहुंचे.

Also Read: Bihar Train Accident Live: रघुनाथपुर में हुआ पुनर्बहाली का कार्य, अप लाइन का परिचालन फिट
अस्पतालों में मरीज का इलाज जारी

बता दें कि ट्रेन हादसे के बाद PMCH में 50 बेड रिजर्व तुरंत ही कर लिए गए थे. इसके अलावा एम्स में दस और आइजीआइएमएस में 10 बेड सुरक्षित किए गए थे. दुर्घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर घायलों के इलाज के लिए पीएमसीएच में 50 बेड रिजर्व किये गये. साथ ही उसका ट्रायज पूरी तरह खाली करा लिया गया. आइजीआइएमएस और एम्स में भी 10-10 बेड आरक्षित हुए थे. फिलहाल, कई मरीज अस्पताल में भर्ती है. इनका इलाज जारी है.

Also Read: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद 36 ट्रेनें रद्द, दुर्गा पूजा पर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, देखें लिस्ट
नियमित मार्ग से चलेगी पटना- डीडीयू एक्सप्रेस

इस हादसे के बाद ट्रेन का परिचालन सुचारू रूप से करने के लिए मेंटेनेंस कार्य लगातार जारी था. अधिकारी व कर्मियों को नियुक्त किया गया. रेलवे की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं, इसी बीच अप लाइन के परिचालन की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार सुबह 08.10 बजे अप लाइन को परिचालन हेतु फिट कर लिया गया. इसके बाद इस पर ट्रेन का परिचालन भी शुरु हो चुका है. दूसरी ओर गाड़ी संख्या 13209 पटना- डीडीयू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से अब नहीं चलेगी. यह अपने नियमित मार्ग से चलेगी. वहीं, डाउन लाइन पर ट्रेनों की पुनर्बहाली का कार्य अभी शुरु नहीं हुआ है. इसके लिए युद्धस्तर पर काम जारी है. रेलवे की ओर से हर संभंव प्रयास किए जा रहे हैं.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा में बिजली आपूर्ति की नहीं होगी कमी, लोगों को होगी आसानी, जानिए विभाग की तैयारी
कई राज्यों में ट्रेन के परिचालन पर पड़ा प्रभाव

वहीं, अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरु होने से पहले नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद 36 ट्रेनों को रद्द किया गया था. वहीं, 95 ट्रेनों का मार्ग बदला गया था. ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे की ओर से अभी भी प्रयास किया जा रहा है. वहीं, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल आदि राज्यों के ट्रेन परिचालन पर भी बिहार के ट्रेन हादसा का असर हुआ है.

Also Read: बिहार में मौसम ने ली कटवट, फटाफट देखें अपने जिले का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें