13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की 8 ट्रेनें कैंसिल, 75 ट्रेनों के रूट बदले, रेल हादसे के बाद अभी भी ट्रेनों का परिचालन बाधित..

बिहार के बक्सर रूट पर ट्रेनों का परिचालन अभी भी बाधित है. रघुनाथपुर स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे के बाद अभी भी पटरी मरम्मत का काम चल रहा है. राजधानी एक्सप्रेस को डाउन लाइन से 30 से 50 की स्पीड से लाया गया. ट्रेनों का परिचालन बाधित है.

Bihar Train News: आरा व बक्सर के बीच रघुनाथपुर स्टेशन पर हुए नार्थ इस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के चलते पटना डीडीयू डाउन लाइन रूट की ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. हादसे के तीन दिन बाद शनिवार को भी डाउन लाइन सही तरीके से दुरुस्त नहीं हो पायी है. दिल्ली से पटना आ रही ट्रेन नंबर 12310 तेजस राजधानी, ट्रेन नंबर 03262 बक्सर फतुआ सहित कुछ ट्रेनें पटना पहुंची. सुरक्षा को देखते हुए इन ट्रेनों की रफ्तार बक्सर से आरा के बीच 30 से 50 के बीच रही. वहीं दोपहर 2 बजे के बाद रघुनाथपुर स्टेशन पर मेगा ब्लॉक ले लिया गया, जिसके बाद डाउन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी. पटना आने वाली 75 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से लाया गया. इनमें अधिकांश ट्रेन डीडीयू से सासाराम व कुछ ट्रेनें डीडीयू से गया होते हुए पटना जंक्शन पहुंची.

आठ ट्रेनें कैंसिल, 75 का रास्ता बदला

रेल हादसे के बीच शनिवार को भी सात ट्रेनें रद्द रहीं. इनमें 03204 डीडीयू पटना मेमू पैसेंजर, 03289 बनारस पटना मेमू स्पेशल, 03278 रघुनाथपुर दानापुर पैसेंजर, 03620 सासाराम आरा स्पेशल, 03298 पटना बनारस मेमू स्पेशल, 03277 दानापुर रघुनाथपुर पैसेंजर और 03617 आरा भभुहा स्पेशल ट्रेन रद्द रहीं. इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेनों को जहां गंव्तय से पहले ही रोक दिया गया वहीं 75 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलायी गयी.

Also Read: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद बिहार में क्यों हुआ बवाल? पुलिस कर रही कैंप, जानिए क्या है मामला..
डाउन लाइन में ट्रैक मरम्मत कार्य जारी

रेलवे के अनुसार दोपहर में मेगा ब्लॉक लेकर डाउन लाइन में ट्रैक मरम्मत कार्य किया गया. इस दौरान रेलवे की टीम पटरियों को दुरुस्त करने, सिग्नल व वायरल मरम्मत कार्य कर रही है. पटरियों के बीच खाली स्थान को गिट्टी से भरा जा रहा है. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अप व डाउन लाइन से ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है. लेकिन डाउन लाइन अभी पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो पायी है. जिसके कारण मेगा ब्लॉक लेकर ट्रैक मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.

गरीब रथ एक्सप्रेस 12 घंटे से अधिक लेट पहुंची

इधर, भागलपुर आने वाली डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस शनिवार को अपने नियत समय सुबह 10.55 बजे से 12 घंटे से अधिक लेट से रात लगभग 12.30 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन फिर रात दो बजे के बाद भागलपुर स्टेशन से रवाना हुई. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, दादर से आने वाली दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जिसके भागलपुर आने का समय रात 6.40 बजे है, वह रात 9.30 बजे के बाद आयी.

भागलपुर-मुंगेर की ट्रेनें लेट से पहुंचीं..

डाउन रूट से आने वाली 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस के अनिश्चित विलंब से चलने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. बताया गया कि डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से चली. जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस भी लगभग 11 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. 12368 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 6:45 बजे है. लेकिन यह ट्रेन लगभग 8 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर 14:44 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:20 बजे है. लेकिन यह ट्रेन 20:20 बजे जमालपुर पहुंची. इस कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अतिरिक्त 05509 अप सहरसा- जमालपुर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रातः 8:20 बजे की जगह अपराह्न 12:00 बजे जमालपुर पहुंची. यही ट्रेन 03615 अप बनकर जमालपुर से गया के लिए रवाना होती है. जिसका निर्धारित समय प्रातः 8:30 बजे है. लेकिन यह ट्रेन अपराह्न 12:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो पाई. इससे पहले भी 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:30 बजे की जगह सुबह 4:20 बजे जमालपुर पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें