22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-यूपी में दहशत फैलाने वाले का बाइक लुटेरा गैंग का मास्टर माइंड सहित 6गिरफ्तार,पुलिस ने बताया ये जरुरी बात

बिहार-यूपी में फैले एक बाइक लूटेरों के गैंग का उद्भेदन करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिसमे मास्टरमाइंड समेत छह लूटेरों को लूट की बाइक, लूटी गसी एंडरॉयल मोबाइल, पर्स, घटना में प्रयुक्त की गयी दो बाइक, दो चाकू, सात मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. लूटेरों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है

बिहार-यूपी में फैले एक बाइक लूटेरों के गैंग का उद्भेदन करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिसमे मास्टरमाइंड समेत छह लूटेरों को लूट की बाइक, लूटी गसी एंडरॉयल मोबाइल, पर्स, घटना में प्रयुक्त की गयी दो बाइक, दो चाकू, सात मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. लूटेरों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. गिरफ्तार लूटेरों में कुचायकोट के बेलवाबृत गांव के रहने वाले हरिलाल प्रसाद का पुत्र बीरबल प्रसाद मास्टरमाइंड निकला. उसके निशानदेही पर पुलिस की टीम ने यूपी के कुशीनगर जिले में तमकुही राज थाना के तमकुही राज में छापेमारी कर बजरंगी के पुत्र मासूम कुमार 24 वर्ष,रूदल यादव के पुत्र विशाल कुमार 20 वर्ष, विशुनपुरा तुलसीपट्टी के रहने वाले बर्मा पटेल के पुत्र अर्जुन पटेल 20 वर्ष, उचकागांव थाना क्षेत्र के गुरमा गांव के रहने वाले रघुबीर प्रसाद के पुत्र गोविंदा प्रसाद 23 वर्ष, व हरपुर के रहने वाले सौदागर प्रसाद के पुत्र संदीप प्रसाद 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया.

आइडीबीआइ के शाखा प्रबंधक से लूटे थे बाइक व पर्स

पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि 18 जनवरी को बथुआ बाजार स्थित आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक वागीश चंद्र दुबे शाम 7.30 बजे गोपालगंज लौट रहे थे. उसी दौरान उनका पीछा कर नगर थाना के हरबासा गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने चाकू के बल पर बाइक, पर्स, मोबाइल व अन्य कागजात लूट ली. इस मामले में नगा थाना में कांड संख्या-43/2023 दर्ज किया गया. लूट के कांड सामने आने के बाद एसपी ने गंभीरता से लिया. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललन कुमार, सब इंस्पेक्टर डॉ मनोज कुमार तकनिकी शाखा प्रभारी दिनेश कुमार यादव की टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया गया. टीम ने कार्रवाई कर तीन दिनों में कांड का उद्भेदन कर डाली.

यूपी में दर्ज है तीन लूटेरों के खिलाफ कांड

कुचायकोट के बेलवाबृत गांव के रहने वाले हरिलाल प्रसाद का पुत्र बीरबल प्रसाद पर कुचायकोट थाने में कांड संख्या-150/2020, 52/22 हत्या में आरोपित,नगर थाना कांड संख्या-690/20 अवैध शराब कांड, उचकागांव थाना कांड संख्या-355/21 लूट,360/21 दर्ज है. विशुनपुरा तुलसीपट्टी के रहने वाले बर्मा पटेल के पुत्र अर्जुन पटेल पर कटेया थाना कांड संख्या-520/22 शराब तस्करी दर्ज है तो तमकुही राज में छापेमारी कर बजरंगी के पुत्र मासूम कुमार के खिलाफ तारेया सुजान थाने में कांड संख्या-198/18,412/18,565/18 दर्ज है.

नये पौध के लूटेरों ने पुलिस का छीना था चैन

चोरी, लूट, हत्या की घटना होने पर पुलिस आम तौर पर पहले से सक्रिय गैंग पर एक्शन में आ जाती है. यहां नये पौध के अपराधी अपनी शौक को पूरा करने के लिए अपराध की घटना को अंजाम दे रहे. पुलिस के हत्थे चढ़े लूटेरों में सभी का उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच का है. ये लूटेरे बिहार में चोरी व लूट की बाइक को यूपी में ले जाकर सस्ते मूल्यों पर बेच देते है. बाद में उसी बाइक से शराब की तस्करी भी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें