23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: मोकामा में BJP के लिए सूरजभान सिंह ने संभाला मोर्चा, चिराग पासवान भी मैदान में उतरे

बिहार उपचुनाव के लिए मंगलवार से प्रचार का शोर थम जाएगा. मोकामा में दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच घमासान है. भाजपा प्रत्याशी के चुनाव का मोर्चा सूरजभान सिंह ने थाम लिया है जबकि चिराग पासवान भी अब खुलकर भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.

Bihar Upchunav : बिहार उपचुनाव का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है. मंगलवार शाम से प्रचार का शोर भी थम जाएगा. जिसके बाद अब 3 नवंबर यानी गुरुवार को मतदान होना है. इस बार मोकामा सीट पर सबकी विशेष नजर रहेगी. जहां दो बाहुबलियों की पत्नियां मैदान में हैं. जेल में बंद अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद की ओर से तथा ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी भाजपा उम्मीदवार हैं. बीजेपी प्रत्याशी का मोर्चा पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने संभाला है.

सांसद सूरजभान सिंह ने मोर्चा संभाला

भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी के पक्ष में पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मोर्चा संभाला है. वो लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. उनकी पत्नी भी सोनम देवी के पक्ष में जोर लगायी हुई हैं. दरअसल, मोकामा की राजनीति में सूरजभान सिंह के नाम का भी कभी सिक्का चला है. वो यहां दिलीप सिंह को पटखनी देकर निर्दलीय विधायक तब बने. सूरजभान सिंह का जन्म भी मोकामा में ही हुआ है.

भूमिहार वोटर पर नजर

ललन सिंह को सूरजभान सिंह का करीबी माना जाता है. सूरजभान सिंह की पहचान भी बाहुबली के रूप में है. वहीं मोकामा की वर्तमान राजनीति देखें तो अभी अनंत सिंह का ही यहां दबदबा है. इस बार राजद और जदयू एकसाथ है. वहीं मोकामा में दोनों दलों ने भूमिहार उम्मीदवार को ही मैदान में उतारा है. जिसके बाद ये कयास लगाये जा रहे हैं कि इसबार भूमिहार वोट बंट सकते हैं.

Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज व मोकामा में आज थमेगा प्रचार का शोर, प्रत्याशियों के लिए अंतिम जोर लगाएंगे दिग्गज
चिराग पासवान भी मैदान में उतरे

उधर लोजपा(रामविलास) के नेता चिराग पासवान को भी भाजपा ने मैदान में उतार दिया है. चिराग पासवान भी मोकामा में भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए जोर लगाए हुए हैं. सोमवार को चिराग पासवान ने मोकामा में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

3 नवंबर को मतदान

बता दें कि मोकामा और गोपालगंज में 3 नवंबर को मतदान होना है. बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब पहली बार उपचुनाव होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसबार खुद को प्रचार से दूर रखा है. स्वास्थ्य कारणों से वो क्षेत्रों में जाकर प्रचार नहीं कर सकेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें