पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे पर कमोबेश फाइनल फैसला हो चुका है. अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. इन सबसे बीच रविवार को हाई प्रोफाइल मीटिंग का दौर चलेगा. एक तरफ दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम 6 बजे होनी है. इमसें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगें. दूसरी तरफ लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक दोपहर 3 बजे से होगी.
खास बात यह है कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) संसदीय दल की बैठक शनिवार को होनी थी. लेकिन, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने के चलते बैठक को टाल दिया गया था. चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान की सेहत को लेकर चिंता जताई है. अब आज होने जा रही लोजपा की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक पर नजरें टिकी हुई हैं. इसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा. इस बैठक में यह फैसला भी हो सकता है कि लोजपा एनडीए में रहेगी या गठबंधन से बाहर चली जाएगी.
पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा।ज़रूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े।संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 3, 2020
लोजपा की बैठक के बाद बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होनी है. इसमें बिहार में जदयू के साथ दो दिनों के मंथन के बाद बीजपी केंद्रीय चुनाव समिति अहम फैसला लेगी. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आई है. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम और सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लग सकती है.