23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मौत का तांडव: आधा दर्जन लोग डूबे तो कई ठनके की चपेट में आए, पेड़ की टहनी के नीचे दबकर भी हुई मौत..

बिहार में बुधवार को अलग-अलग जिलों में कई हादसे हुए और लोगों की मौत हुई. मौसम का मिजाज बदला तो बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान कहीं डूबने से तो कहीं ठनके ने लोगों की जान ले ली. दरभंगा में नाव हादसा हुआ. जबकि समस्तीपुर में पेड़ की टहनी टूटने से मौत हुई..

Listicle Story: बिहार में बुधवार को कई हादसे हुए जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. दरभंगा में नाव पलटने से तीन बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत हो गयी. सहरसा व मधुबनी में डूबने से मौत हुई है. जबकि ठनके की चपेट में आकर भी कई लोगों की मौत हो गयी. वहीं मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और ठनका का अलर्ट जारी हुआ है.

1) दरभंगा में नाव हादसा, 5 की मौत

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में गढैपुरा व झझड़ा के बीच तेज आंधी के कारण नाव पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी. घंटों प्रयास के बाद सभी पांचों शव बरामद कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के महिसौत पंचायत के गढ़ैपुरा के 10-12 लोग निजी छोटी नाव पर सवार होकर झझड़ा हाट खरीददारी करने जा रहे थे. इसी बीच शाम करीब चार बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. तेज हवा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ जाने से गढ़ैपुरा व झझड़ा के बीच चौर में नाव डूब गयी. नाव डूबने की सूचना झझड़ा गांव पहुंची. लोग कई निजी नाव लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों की जान बचायी. इस बीच नाव दुर्घटना में तीन बच्ची समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गयी. नाव दुर्घटना में बचाये गये कुछ लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल जा रहा है.

Also Read: बिहार के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, भागलपुर-बांका समेत 18 जिलों में ठनका गिरने का भी अलर्ट जारी..
2) सहरसा में डूबने से मौत

सहरसा में भी कई हादसे हुए. डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि एक बच्चे की मौत ठनके की चपेट में आने से हो गयी. जिला के बनगांव में नहाने के दौरान एक बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो जाने के मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा निवासी अरुण कुमार कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने अपने ननिहाल बनगांव आया हुआ था. बुधवार को अपने दोस्तों के साथ स्नान करने पास के एक पोखर गया था. इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया. डूबने का हो हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत से उसे पानी से निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. जानकारी मिलने पर बनगांव थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया.

3) सहरसा में ठनका से एक की मौत, दो किशोर गंभीर

सहरसा के महिषी क्षेत्र अंतर्गत सिरवार वीरवार पंचायत के वार्ड नंबर नौ गेमरहो पुनर्वास में देर शाम ठनका गिरने से स्थानीय ग्रामीण कैलू पासवान का दस वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की मौत हो गयी. इसके अतिरिक्त खोखा पासवान का पुत्र नीतीश कुमार व सुमन पासवान का पुत्र मनीष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एक का इलाज महिषी सीएचसी में चल रहा है. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, ये तीनों पूर्वी कोसी तटबंध से अपने घर आ रहे थे व रास्ते में ठनका की चपेट में आ गये.

4) बांका में शौच करने गया बालक वज्रपात की चपेट में आया

बांका के बौंसी में खुले में शौच करने गया 12 वर्षीय बालक आकाशीय बिजली का शिकार हो गया. घटना बुधवार की है. जानकारी के अनुसार मडुआवरण गांव निवासी आनंदी दास का पुत्र पवन कुमार शौच के लिए गांव से खेत की ओर चला गया था. बताया जाता है कि इसी बीच झमाझम हो रही बारिश से बचने के लिए भागते हुए वह गांव के समीप इमली पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था. बारिश के साथ वज्रपात के हल्के झटके से वह गिरकर बेहोश हो गया. गांव के किसी व्यक्ति के द्वारा उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा जख्मी बच्चे का इलाज किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गये. चिकित्सक ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है.

5) सारण में ठनका गिरने से एक की मौत दूसरी बहन की हालत नाजुक

बुधवार की शाम सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत स्थित श्रीरामपुर गांव में बकरी चराने चंवर में गयी दो सगी बहनें ठनका की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गयी. बाद में एकमा सीएचसी में इलाज के दौरान बड़ी बहन शम्मा प्रवीण (15 वर्ष) ने दम तोड़ दिया. छोटी बहन अफरीन खातून की नाजुक हालत बनी हुई थी. दोनों किशोरी नसीम अंसारी की पुत्री है. घटना में मौके पर मौजूद चार बकरियां मर गई.

6) समस्तीपुर में पेड़ की टहनी टूट कर गिरी, दबने से अधेड़ की मौत

समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में मध्य विद्यालय के समीप आंधी-पानी के बीच घर लौट रहे अधेड़ के शरीर पर पेड़ की टहनी टूट कर गिर गयी, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. उसकी पहचान चकमेहसी थाना अंतर्गत मदनपुर वार्ड 3 के बुलाकी दास के पुत्र बुदेश्वर दास (55) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर जुटे ग्रामीणों ने टहनी को काटकर उसे बाहर निकाला, जिसके बाद उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें