Bihar Weather Report: बिहार के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार की रात बारिश (bihar me barish) के बाद शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया. शनिवार को लगभग दो डिग्री तक पारा गिर गया. इससे लोगों ने राहत महसूस की. राज्य के किसी भी हिस्से में लू नहीं चली. आगामी 26 अप्रैल तक पारा में दो डिग्री तक की गिरावट जारी रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. आइएमडी की ओर से अगले चार दिनों तक अलग-अलग जगहों पर आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जतायी गयी है. राज्य के पटना समेत 31 जिलों में रविवार को बारिश की संभावना है. साथ ही सात जिलों का मौसम शुष्क रहेगा.
Also Read: पटना जंक्शन के पास मेट्रो की बनेंगी दो सुरंगें, जमीन के नीचे होगा तीन मंजिला स्टेशन, जानिए रूट व ताजा अपडेट
राज्य में सबसे अधिक पटना का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरे स्थान पर गया में 37.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. किशनगंज का तापमान सबसे कम 33.00 डिग्री सेल्सियस था. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों तक देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति से राहत मिलने के संकेत हैं. अगले दो दिनों में बिहार में और विदर्भ में सोमवार को ओलावृष्टि का अनुमान है. चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और दूसरा आंतरिक तमिलनाडु पर बना हुआ है.
भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर मलाही गांव में शुक्रवार की रात अचानक तेज हवा के साथ हो रही बारिश के दौरान खेत में गये पिता-पुत्र वज्रपात की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गये. मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने विपिन कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसके पिता भोनु कुशवाहा को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जमुई के चरकापत्थर थाने के केशोफरका गांव में तेज आंधी की चपेट में आने से एक अधेड़ खाट सहित छत से नीचे जा गिरे. दो मंजिला छत से नीचे गिरे गंभीर रूप से घायल अधेड़ की कुछ देर में ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के केशोफरका निवासी बासुकी मंडल (55) के रूप में की गयी. घटना को लेकर बताया गया कि गर्मी के कारण बासुकी अपने दो मंजिला मकान की छत पर खाट बिछाकर सोये थे.