Bihar Weather News: बिहार में ठंड अब अपना पांव पसारने लगी है. अहले सुबह और रात में ठंड का असर अधिक होने लगा है. खासकर रात में अब ठंड का प्रभाव अधिक देखने को मिल रहा है. भागलपुर व आस-पास के जिलों में भी सर्द हवा का दौर जारी है. तापमान अब और गिरता जा रहा है. दक्षिण -पछुआ हवा और सूरज की चमक से बीते 24 घंटे में रात के पारे में बदलाव दर्ज की गयी. अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान भी बताया गया है…
भागलपुर जिले में सर्द हवा को दौर जारी है. तापमान और गिर रहा है. बीएयू के मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार व शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मंगलवार को आसपास का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा हवा मे नमी की मात्रा सर्वोच्च स्थान पर 95 प्रतिशत रहा एवं दक्षिण पश्चिमी हवा 7.5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से औसत रहा.
भागलपुर में दक्षिण-पछुआ हवा का असर दिखा है. दो दिन पहले दिन और रात के पारे में अंतर के कारण अधिक ठंड महसूस किया जा रहा था. मौसम मामलों के जानकारों की मानें तो ऐसा अनुमान है कि अगले पांच दिनों में रात के पारे में अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है. यानी अगले पांच दिनों में रात अब और अधिक सर्द हो सकती है.
Also Read: Weather Today 07 December 2022: बिहार में अब सतायेगी ठंड, गिरेगा पारा, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि भागलपुर में अभी सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक दक्षिण पछुआ हवा का प्रवाह हो रहा है. उधर, किशनगंज जिला में ठंड की शुरुआत होते ही सुबह और देर शाम को कोहरा छा जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो जाती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं धीरे धीरे ठंड का प्रकोप भी बढ़ते जा रहा है.
किशनगंज में एनएच व फोरलेन पर घना कोहरा छाया रहता है. जिससे बड़ी-छोटी गाड़ियों के परिचालन में भी समस्या आ रही है. वहीं ज्यादा घना कोहरे के कारण दुर्घटना होने की भी आशंका जताई जा रही है इसलिए फॉग लाइट, लाइटिंग टेप व इंडिकेटर आदि के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे कुहासा के समय में आमतौर पर बढ़ने वाली दुर्घटना की दर पर रोक लगाई जा सके.
Posted By: Thakur Shaktilochan