23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में फिर चलेगी भीषण लू! बारिश को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी, अगले 3 दिनों का मौसम ऐसा रहेगा..

Bihar Weather Report: बिहार का मैसम फिर एकबार करवट ले चुका है. इस बार बिहार में फिर से लू चलने के आसार बने हैं. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. अगले तीन दिनों तक बिहार का मौसम कैसा रहेगा उसके बारे में भी जानिए क्या है वेदर रिपोर्ट...

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम (Bihar ka mausam ) फिर करवट ले चुका है. आइएमडी के पूर्वानुमान (Imd alert) के मुताबिक बिहार में अगले तीन दिन आंधी- पानी के आसार नहीं हैं. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. इसकी वजह से पारे में इजाफा होने का पूर्वानुमान है. पूर्व में बंगाल की खाड़ी, देश के कुछ हिस्सों में कम दबाव के बने केंद्रों और देश के पश्चिमोत्तर सीमा के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बिहार के अभी अप्रभावित रहने की संभावना है.

साइक्लोन का बिहार पर असर! बारिश को लेकर बड़ा अपडेट

हालांकि आठ मई को अगर साइक्लोन ने आकार लिया, तो उसका आंशिक असर बिहार पर पड़ सकता है. हालांकि आइएमडी पटना अभी साइक्लोन बनने की स्थितियों पर नजर रखे हुए है. इधर आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान जारी किया है कि मई के अगले पूरे दिनों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. रात और दिन का तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा. पूर्वी-दक्षिणी बिहार में पारा सामान्य से काफी अधिक रहने का पूर्वानुमान है. मौसम की परिस्थितियां इसी प्रकार रहीं तो मई के तीसरे और चौथे हफ्ते में बिहार में एक बार फिर लू की स्थिति बन सकती है.

क्लाइमेट चेंज का परिणाम

आइएमडी के मुताबिक पूर्वी बिहार के एक-दो जिलों को छोड़ कर सभी जिलों में उच्चतम और न्यूनतम पारा सामान्य से नीचे है. आइएमडी के पूर्वानुमान से परे मई का प्रथम सप्ताह में बिहार में सामान्य से कम तापमान रहा है. यह क्लाइमेट चेंज का परिणाम मानी जा रहीहै. आइएमडी ने इस बात को माना है कि पिछले माह अप्रैल माह में अधिकतम औसत तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक रहा. बारिश भी सामान्य से 18% कम रही.

फैक्ट फाइल

  • पटना में अप्रैल महीने में पांच साल का सर्वाधिक तापमान का टूटा रिकार्ड , 18 अप्रैल को 44.1 डिग्री रहा पारा

  • अप्रैल में दस दिन लू चली

  • अप्रैल में सर्वाधिक मासिक बारिश रोहतास में 70 मिलीमीटर से अधिक दर्ज की गयी.

  • इसी माह में सबसे कम बारिश 3.4 मिलीमीटर मोतिहारी में दर्ज की गयी.

  • प्रदेश में सर्वाधिक औसत अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज हुआ.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें