11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का मौसम: भागलपुर-पूर्णिया व आसपास में बारिश की तारीख जानिए, इस दिन से फिर चढ़ने लगेगा पारा..

बिहार का मौसम अब फिर एकबार बदल रहा है. सूबे के कई जिलों में बारिश के आसार हैं जबकि गर्मी को लेकर भी मौसम पूर्वानुमान आया है. भागलपुर व पूर्णिया समेत आसपास के जिलों के मौसम को लेकर जानिए क्या है ताजा अपडेट

Bihar Weather Report: भागलपुर जिले में गुरुवार को बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी के असर से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बीते दो दिन से मौसम (Bhagalpur ka mausam) गर्म था. गुरुवार 27 अप्रैल को दिन का अधिकतम तापमान दो डिग्री कम होकर 33.7 डिग्री पर पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से पूर्व दिशा से हवा चलती रही. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल से एक मई के बीच भागलपुर जिले में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान पूर्वी॑ हवा चलने की संभावना है.

2 मई से तापमान में हल्की वृद्धि होने की भी संभावना

28 अप्रैल से एक मई के बीच भागलपुर में हवा की औसत गति 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. 30 अप्रैल से एक मई के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. 2 मई से तापमान में हल्की वृद्धि होने की भी संभावना है. किसानों को सलाह दिया गया है की काटे हुए फसल को सुरक्षित रखें, मूंग की बुआई समाप्त करें. आवश्यकता अनुसार मक्का तथा गरमा सब्जियों में सिचाई करें.

Also Read: बिहार: रात में प्रेमी ने बुलाया तो बांसबाड़ी पहुंच गयी युवती, छिपकर इंतजार कर रहे थे हैवान, और फिर…
पटना से अधिक गर्म दिन रहा पूर्णिया, अब बारिश के आसार

पूर्णिया(Purnia weather) जिले में पिछले चार दिनों के बाद एक बार फिर अधिकतम तापमान ऊपर चढ़ने से गुरुवार को उमस भरी गर्मी से लोग परेशान दिखे. पिछले पांच दिनों से अधिकतम तापमान 35 और 38 डिग्री सेल्सियस के बीच है. गुरुवार को पूर्णिया में राजधानी पटना से अधिक गर्म दिन रहा.

पूर्णिया का तापमान

पटना का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि पूर्णिया का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस था. इसी तरह मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस था.

पूर्णिया में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्णिया व आसपास के इलाकों में अगले तीन चार दिनों के बीच मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेगा. इस दौरान जिले का मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में बढ़ोतरी की भी संभावना है. बारिश होने के बाद लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी. वहीं गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहा. सुबह 9 बजे के बाद धूप खिला. इससे दोपहर के समय गर्मी से लोग बेहाल थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें