Bihar Weather Report: बिहार का मौसम (Bihar Ka Mausam) लगातार करवट ले रहा है. छठ पर्व 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इधर मौसम विभाग ने यह जानकारी भी अब दे दी है कि बिहार में छठ के दौरान मौसम कैसा रहेगा. पटना समेत अन्य जिलों के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. छठ महापर्व के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से विशेष मौसम बुलेटिन जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना जिले में 19 व 20 नवंबर को आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह में धुंध छाये रहने का पूर्वानुमान है. आंशिक रूप से बारिश की संभावना भी व्यक्त की गयी है. आइएमडी के विशेष बुलेटिन के मुताबिक गया, भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया और बांका आदि जिलों में भी बादल छाये रहेंगे.
पटना में 19 नवंबर को सुबह 6:09 बजे सूर्योदय और शाम पांच बजे सूर्यास्त के अलावा अधिकतम तापमान 30 से 32 और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, 20 नवंबर को सुबह 6:10 बजे सूर्योदय और शाम 4: 59 बजे सूर्यास्त के अलावा अधिकतम तापमान 30 से 32 और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को पटना व आसपास के क्षेत्र का मौसम शुष्क बना रहेगा. फिलहाल पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है. जो उत्तर, उत्तर-पूर्व में 17 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. अगले एक-दो दिनों में इसके कारण मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.19 नवंबर को सूर्यास्त शाम 5 बजे होगा जबकि 20 नवंबर को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर सूर्योदय का समय बताया गया है.
Also Read: VIDEO: बिहार में छठ घाट पर घूम रहे विशालकाय मगरमच्छों को देखिए, लोगों को किया गया सतर्क..
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर भागलपुर में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के मुताबिक, 18 से 22 नवम्बर के बीच भागलपुर में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा. इस दौरान अभी बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं 21 नवम्बर को हल्की बारिश की संभावना है, इस दौरान आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं और उत्तर पूर्वी हवा चलने की संभावना है. बताया गया कि हवा की औसत गति 3 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार छठ पूजा में अत्यधिक ठंड से राहत मिल सकती है. न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 अक्टूबर को पूर्णिया व आसपास के क्षेत्र में आमतौर से मौसम शुष्क रहने और सुबह के समय धुंध छाये रहने की संभावना है. जबकि इस दिन सूर्योदय 6 बजे और सूर्यास्त 4 बज कर 50 मिनट बजे होगा. इसी तरह 20 अक्टूबर को भी आमतौर से शुष्क रहने और सुबह के समय धुंध छाये रहने की संभावना है. जबकि इस दिन सूर्योदय 6 बज कर 01 मिनट पर होगा और सूर्यास्त 4 बज कर 50 मिनट पर होगा. मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया की बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. छठ पूजा में मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह के समय धुंध छाया रहेगा.
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 18 से 22 नवंबर तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान प्राय: साफ तथा मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है. औसतन पांच से सात किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अगले एक-दो दिनों तक पुरवा हवा तथा उसके बाद पछिया हवा चलने की संभावना है. शुक्रवार को समस्तीपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुजफ्फरपुर व आसपास के क्षेत्रों में भी अगले पांच दिनों तक पछुआ हवा चलेगी. ऐसे में पछुआ हवा के चलने से ठंड बढ़ेगी. औसतन सात से आठ घंटे प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. विभाग की ओर से 22 नवंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि में मौसम सूखा रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी. न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 नवंबर के बाद अच्छी ठंड पड़ेगी. फिलहाल अचानक से ठंड बढ़ने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा.