15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकार्ड, सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जानें क्या दिया निर्देश

बिहार में गर्मी से आमजनता त्रस्त हो गयी है. स्कूल के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सुखाड़ और हिट वेव को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ सहित सभी संबंधित विभागों के मंत्री और अधिकारी मौजदू थे.

बिहार में गर्मी (Bihar Weather) से आमजनता त्रस्त हो गयी है. स्कूल के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सुखाड़ और हिट वेव को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ कृषि विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और पीएचइडी सहित सभी संबंधित विभागों के मंत्री और अधिकारी मौजदू थे. साथ ही, सभी विभागों के डीएम और एसपी भी वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े हुए थे. बता दें कि गर्मी के कारण बिहार में सुखाड़ की समस्या हर साल उत्पन्न हो जाती है. इसे देखते हुए, सरकार के द्वारा पहले से तैयारी की जा रही है.

24 जिलों का भूजल स्तर गिरा

बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि राज्य में भीषण गर्मी के कारण 24 जिलों में भूजल स्तर काफी नीचे गिर गया है. इससे आमलोगों को पेयजल की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही, सीएम ने राज्य के सभी अस्पतालों में लू और गर्मी से निपटने के लिए तैयारी की भी समीक्षा की. बता दें कि पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व एनएमसीएच अस्पताल में लू लगने वाले मरीजों के बेहतर इलाज और भर्ती को लेकर एडवाइजरी जारी की गयी है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि लू के हल्के लक्षण वाले मरीजों का हथुआ वार्ड में इलाज किया जायेगा. वहीं अगर मरीज गंभीर होते हैं तो फिर उनका इलाज टाटा वार्ड में किया जायेगा.

Also Read: बिहार: नीतीश कुमार 2016 से अब तक जहरीली शराब से मरने वालों को देंगे मुआवजा, सीएम फंड से मिलेगी मदद,जानें डिटेल
लू से बचने के लिए यह करें

– खाली पेट नहीं रहें

– जितना हो सके लिक्विड पदार्थों का ही सेवन करें

– अत्यधिक मात्रा में पानी का सेवन करें

– बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें

– एसी से निकलकर तुरंत धूप में जाने से बचें

– ओआरएस सेवन करते रहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें