Bihar Weather: बिहार में 20 मार्च तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जतायी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार पटना के मौसम में बीते 24 घंटे के दौरान में तेजी से बदलाव देखा है. शुक्रवार की सुबह से पटना व इसके आसपास आंशिक बूंदाबांदी हुई है. मौसम में आये बदलाव से अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट आयी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार को जिलों में आंधी-पानी और ओला गिरने की आशंका है. ओला गिरने का औरेंज अलर्ट जारी किया गया. छिटपुट बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट 20 मार्च तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहेगी.
मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को तेज आंधी व पानी से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया. हालांकि रिमझिम बारिश की स्थिति अभी बनी रहेगी. आरएयू पूसा के मौसम विभाग की ओर से 22 मार्च तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसमें 19 व 20 मार्च को लेकर विशेष रूप से अलर्ट किया गया है. इस दौरान 20 से 30 एमएम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. वहीं तेज हवा के साथ उत्तर बिहार के जिलों में कुछ जगहों पर ओला भी पड़ने की बात कही गयी है. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले पांच दिनों तक आसमान में गरज वाले घने बादल बनेंगे. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दूसरी ओर मौसम में हुए बदलाव से गर्मी से लोगों को राहत मिली है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में डेंटल टीचर एवं डेंटल ट्यूटर की होगी बंपर बहाली, सरकार कर रही है ये बड़ी तैयारी
अगले पांच दिनों तक तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है. ऐसे में किसानों को फसलों को लेकर अलर्ट किया गया है. जिसमें तैयार सरसों के कटनी और झराइ कार्य को स्थगित रखने का सुझाव दिया गया है. साथ ही गरमा सब्जी, मूंग व उड़द का बुआई भी इस अवधि में नहीं करने के लिए वैज्ञानिकों ने सलाह दी है. बारिश के बाद सब्जी की बुआई किसान कर सकते हैं. साथ ही अच्छी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में सिंचाई कार्य भी रोक देने की बात कही गयी है.