Bihar Weather: मौसम बड़ी करवट लेने वाला है. बताया जा रहा है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं की वजह से बन रहे बादलों के समूूह बिहार में घुमड़ने शुरू हुए हैं. अगले तीन दिन बिहार के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं. आइएमडी ने इसकी औपचारिक जानकारी साझा की है. हालांकि, इस हल्की बारिश से फसलों को फायदा होगा. दिन के तापमान में नाम मात्र के लिए गिरावट ओर रात के तापमान में दो से चार डिग्री का इजाफा संभावित है.
आइएमडी की औपचारिक जानकारी के मुताबिक बिहार के विभिन्न भागों में हल्के से मध्यम कोहरे के आसार हैं. एक-दो जगहों पर घने कोहरे की भी स्थिति बन सकती है. फिलहाल अरब सागर से पछुआ और बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही पुरवैया से बिहार में बादल आ रहे हैं. विपरीत हवाओं के मिलने से प्रदेश के वातावरण में तमाम उतार-चढ़ाव देखे जायेंगे. इधर अपवाद एक दो जगह छोड़ दें तो पूरे प्रदेश में उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है. खासतौर पर रात का तापमान दो से चार डिग्री बढ़ा हुआ है. रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान सबौर में 7.5 डिग्री और सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. धिकतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस का गिरावट दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस का वृद्धि दर्ज किया गया. ठंड से तत्काल राहत मिली है. तत्काल मंद गति से पछुआ हवा चलने की संभावना है. अगले 72 घंटे के बाद अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में मामूली रूप से वृद्धि होने की संभावना है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 से 27 जनवरी के बीच भागलपुर सहित आसपास में पश्चिमी हवा 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है.
23 जनवरी से न्यूनतम तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. सुबह शाम अभी हल्की ठंड रहेगी. इस समय फसल में बीमारी या कीड़े का प्रकोप बढ़ने की आशंका रहती है. रविवार को आसपास का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा नमी की मात्रा 93 प्रतिशत एवं पश्चिमी हवा 3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली.