15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लोगों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, इस साल बनकर तैयार हो जाएंगे 620 अस्पताल

बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज की व्यवस्था को मजबूत कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नये अस्पतालों का निर्माण कराया जा रहा है. हर विधानसभा में पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर , एक-एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पूरे राज्य में 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है

बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज की व्यवस्था को मजबूत कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नये अस्पतालों का निर्माण कराया जा रहा है. विभाग द्वारा हर विधानसभा में पांच-पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर , एक-एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पूरे राज्य में 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है. बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संचरना निगम लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) द्वारा इस दिशा में निर्माण कार्य आरंभ किया गया है. पहले चरण में राज्य में 620 अस्पताल भवनों का निर्माण कार्य आरंभ किया गया है. इन सभी भवनों का निर्माण इस वर्ष पूरा हो जायेगा.

राज्य में इलाज की सुविधा को ग्रामीणों के नजदीक पहुंचाने के लिए नये नये अस्पताल भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. इसका उद्देश्य है कि ग्रामीण को साधारण बीमारियों के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े. इसी दिशा में राज्य सरकार द्वारा 38 जिलों में 1185 अस्पताल भवनों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा हर विधानसभा में निर्मित होनेवाले पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर 21.75 करोड़ खर्च किया जायेगा. अब राज्य के शेष 565 अस्पतालों के निर्माण को लेकर जमीन की तलाश की जा रही है. जमीन मिलने के बाद इन सभी अस्पतालों के निर्माण का कार्य आरंभ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें