बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली रवाना होने से पहले प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी के साथ बैठक की. देर रात तक स्टेट गेस्ट हाउस में चली बैठक में शाह ने बिहार की राजनीतिक स्थिति का फीडबैक लिया और भविष्य की रणनीति पर बात की. सूत्रों के मुताबिक, शाह ने प्रदेश भाजपा के नेताओं को महागठबंधन सरकार के खिलाफ लगातार अभियान चलाने को कहा है. उन्होंने अति पिछड़ा समाज को भाजपा के साथ जोड़ने की रणनीति पर भी काम करने को कहा है. केंद्रीय मंत्री ने पार्टी नेताओं को अगले लोकसभा चुनाव में अबकी बार चार सौ के पार के मूल मंत्र की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि हर बूथ पर जीत का लक्ष्य तय करें.
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में शनिवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह में मत्था टेकने पहुंचे. जिस समय वह आये, उस समय तख्त साहिब में रहिरास साहिब का पाठ होने के बाद आरती व अरदास का अनुष्ठान हो रहा था. गृह मंत्री ने पाठ का सिमरण करते हुए आरती को देखा. कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने उन्हें गुरुघर का आशीष सिरोपा, तलवार भेंट की. इस दौरान उन्हें गुरु महाराज से जुड़े शस्त्रों और वस्त्रों के साथ खड़ाऊ व पवित्र वस्तुओं का दर्शन कराया गया.
Also Read: बिहार में अप्रैल तक सरकार तीन हजार पदों पर करेगी बंपर बहाली, करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी बात
इसके पहले शाह ने लौरिया स्थित एचपीसीएल के किसान भवन में वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक की. पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि प्रत्येक बूथ को जीतने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को मजबूती से भाजपा सरकार द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बताना होगा. 2024 के चुनाव में चार सौ पार के लक्ष्य के हर हाल में पूरा करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु चट्टानी एकता बनाये रखने की जरूरत है. एक बार फिर नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल, संगठन प्रभारी नागेंद्र, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के अलावा क्षेत्र के सभी विधायक व प्रभारी मौजूद थे.