19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: कटिहार में बॉडीगार्ड वापस लेते ही भाजपा नेता की कर दी हत्या, सीमांचल में मजबूत पकड़ रखते थे संजीव

Bihar Crime News: कटिहार में भाजपा नेता संजीव मिश्रा की हत्या के बाद से लोगों में उबाल है. पुलिस के ऊपर भी गंभीर आरोप लगे हैं. वहीं आरोप है कि संजीव मिश्रा के ऊपर पूर्व में भी हत्या का प्रयास किया गया था. अब बॉडीगार्ड वापस लेते ही गोली मार दी गयी.

Bihar Crime News: कटिहार के बलरामपुर प्रखंड के तेलता ओपी क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थिति जिला पार्षद सह भाजपा नेता संजीव मिश्रा की हत्या सोमवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर कर दी. संजीव मिश्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हत्याकांड मामले में ग्रामीणों व समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. वहीं पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. वहीं बिहार के डीजीपी तक यह मामला पहुंच गया. अबतक तीन संदिग्धों को हिरासत में लिये जाने की सूचना है.

छह माह पूर्व भी अपराधियों ने की थी हत्या का प्रयास, लेकिन इलाज में बच गयी थी जान

संजीव मिश्रा बलरामपुर प्रखंड में भाजपा की रीढ़ के रूप में थे. सीमांचल के इन क्षेत्रों में पार्टी को मजबूती प्रदान करने की दिशा में उन्होंने कार्य किया. उनका कद इन क्षेत्र में काफी बढ़ा हुआ था. वे एमएलसी अशोक अग्रवाल के काफी करीबी भी थे. विधान पार्षद की चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार से लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने इन्हें गोली मार दी थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसके पश्चात उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया मैक्स में भरती कराया गया था, जिस कारण उनकी जान बच पायी थी. जिस बाबत स्थानीय थाना में उसके बयान पर अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

बॉडीगार्ड नहीं रहने के कारण हो गयी उनकी हत्या

उक्त घटना के बाद पुलिस ने इनकी सुरक्षा को लेकर इन्हें अंगरक्षक मुहैया कराया. लेकिन सितंबर माह में बॉडीगार्ड की समय सीमा पूरा हो जाने के बाद अंगरक्षक को वापस पुलिस लाइन बुला लिया गया. स्थानीय लोगों व भाजपा नेता की माने तो अगर अंगरक्षक जिला पुलिस प्रशासन ने वापस नहीं ली होती तो संभवत: संजीव की हत्या नहीं हुई होती.

Also Read: Bihar: कटिहार में भाजपा नेता की हत्या मामले में तीन लोग हिरासत में, तारकिशोर प्रसाद ने DGP से की बात

हमले की घटना के बाद संजीव मिश्रा को दो माह के लिए ही बॉडीगार्ड दी गयी थी. प्रतिनियुक्त समय सीमा समाप्त होने पर पुन: बॉडीगार्ड के लिए आवेदन नहीं मिला था, सितंबर तक की ही समय था. लोगों का आरोप है कि जिला पुलिस प्रशासन ने उससे बॉडीगार्ड को वापस ले लिया. जिस कारण उनकी हत्या अपराधियों ने कर दी.

कहते हैं एसपी

इस संदर्भ में एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अपने स्तर से वह दो माह तक ही अंगरक्षक उपलब्ध करा सकते है. अंगरक्षक धारक को बॉडीगार्ड की समय सीमा बढ़ानी है तो इसके लिए उन्हें आवेदन देना पड़ता है. सितंबर माह में ही संजीव मिश्रा के अंगरक्षक की समय सीमा समाप्त हो गयी थी. जिसके बाद उनकी ओर से किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त भी नही हुआ. जिस कारण उन्हें अंगरक्षक मुहैया नही कराया जा सका.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें