बोधगया स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार को आग लग जाने के बाद सब कुछ खाक हो गया. यहां स्थित कई दुकानों में रखी फल व सब्जियां पूरी तरह से जल गयीं व बर्बाद हो गयीं. आग ने भले ही सब्जी मंडी की दुकानें जलाकर खाक कर दीं हो लेकिन दुकानदारों का हौसला अब भी बुलंद है. घटना के दूसरे दिन दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को दुरुस्त करने व मलबा को हटाने के बाद दुकानदारी को फिर से शुरू करने की जुगत में जुट गये. हालांकि, फिर से दुकानों को इतनी जल्दी दुरुस्त कर पाना इतना भी आसान नहीं दिख रहा, पर अपनी रोजी-रोटी को बरकरार रखने को लेकर दुकानदार अपनी दुकानदारी को फिर से चालू करने के प्रयास में जुट चुके हैं.
इस बीच कृषि मंत्री सह बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने डीएम डॉ त्यागराजन से बात की व दुकानदारों की क्षति का आकलन कर उन्हें क्षतिपूर्ति किये जाने पर चर्चा की है. कृषि मंत्री की डीएम से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि सह होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह के साथ वार्ड संख्या 23 की पार्षद कमला देवी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि अगलगी की यह घटना काफी दुखद है व दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने गया जिलाधिकारी से बात की है. डीएम ने आग से हुई क्षति का आंकलन कर उसकी भरपाई का आश्वासन दिया है.
Also Read: बिहार: बोधगया में कई सिलेंडर ब्लास्ट, 100 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, दहशत में लोग
विधायक प्रतिनिधि व पार्षद ने कहा कि हम दोनों पीड़ित दुकानदारों की ओर से मांग करते हैं कि सरकार व जिला प्रशासन जली हुई दुकानों का निर्माण करा कर उजड़े सब्जी मंडी को चालू कराये व यथोचित क्षतिपूर्ति की अविलंब व्यवस्था की जाये. इस दौरान पार्षद ने कहा कि अगली बोर्ड की बैठक में नगर परिषद के स्तर से भी बोधगया में अग्निशमन व्यवस्था करने व उपकरण के साथ फायर टेंडर उपलब्ध रखने का प्रस्ताव लाया जायेगा. ऐसे आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहना होगा.