BPSC 67 Topper List: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट
बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट Bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है. परीक्षा में अमन आनंद ने टॉप किया है. आयोग ने कुल 799 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया है.
Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 18
BPSC 67 Cut-Off And Topper List: बीपीएससी ने शनिवार को 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. अभ्यर्थी इसे Bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में बाढ़ जिले के मूल निवासी और दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने वाले अमन आनंद ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर निकिता कुमारी तो तीसरे स्थान पर अंकिता चौधरी ने कब्जा जमाया है. वहीं चौथे स्थान पर खालिद हयात रहे. इस परीक्षा के माध्यम से 24 सेवाओं के लिए कुल 799 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
इन सेवाओं के लिए हुआ चयन
बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा के लिए 20, राज्य कर सहायक आयुक्त के लिए 21, जेल अधीक्षक के लिए 3, उपनिर्वाचन अधिकारी के लिए 4, बिहार शिक्षा सेवा के लिए 12, उत्पाद अधीक्षक के लिए 2, सब रजिस्टार/ ज्वाइंट सब रजिस्टार के लिए 5, रोजगार अधिकारी के लिए 2, श्रम अधीक्षक के लिए 2, प्रोबेशन अधिकारी के लिए 4, सहायक निदेशक , सामाजिक सुरक्षा के लिए 12, सहायक निदेशक, शिशु संरक्षण सेवा के लिए 4, सहायक योजना अधिकारी/सहायक निदेशक के लिए 52, जिला अंकेक्षण अधिकारी के लिए 5, सहायक रजिस्टार कॉपरेटिव सोसायटी के लिए 9, लेबर इंफोर्समेंट अधिकारी के लिए 65, ग्रामीण विकास अधिकारी के लिए133, म्यूनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के लिए 110, रेवेन्यू ऑफिसर के लिए 35, सप्लाई इंसपेक्टर के लिए 4, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी के लिए 18, अनुमंउल बीसी व ईबीसी कल्याण अधिकारी के लिए 137, प्रखंड एससी व एसटी कल्याण अधिकारी के लिए 52 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
ये हैं टॉपर्स
अमन आनंद – बिहार प्रशासनिक सेवा
निकिता कुमारी – बिहार प्रशासनिक सेवा
अंकिता चौधरी – बिहार प्रशासनिक सेवा
खालिद हयात – बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )
ऋषव आनंद – बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )
प्रियांशु कुमार – असिस्टेंट प्लान ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर
अपेक्षा मोदी – बिहार प्रशासनिक सेवा
सोनल सिंह – बिहार प्रशासनिक सेवा
मुकेश कुमार यादव – बिहार प्रशासनिक सेवा
तरूण कुमार पांडे – बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )
कितना गया कटऑफBpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 19Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 20Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 21Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 22Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 23Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 24Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 25Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 26Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 27Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 28Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 29Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 30Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 31
Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का क्यों हो रहा है विरोध? क्या है अभ्यर्थियों की मांग, जानिएBpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 32Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 33Bpsc 67 topper list: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट 34