11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 68th prelims exam: ओएमआर शीट पर व्हाइटनर या इरेजर चला तो कटेंगे अंक, अभी जान लें नया नियम

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने बताया कि इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 9:30 बजे सुबह से प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जायेगा.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने बताया कि इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 9:30 बजे सुबह से प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. परीक्षा 12 बजे शुरू होगी. इसके लिए प्रवेश 11 बजे तक ही दिया जायेगा. परीक्षा दो बजे समाप्त होगी. लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी के सामने ही ओएमआर शीट को सील किया जायेगा. इसके बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जायेगी. इस बार ओएमआर शीट पर व्हाइटनर या इरेजर चलाने पर निगेटिव मार्किंग है. वैसे व्हाइटनर और इरेजर परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना मना है.

अफवाह फैलाने पर तीन साल तक सभी परीक्षाओं से होना पड़ेगा वंचित

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अगर बीपीएससी के अभ्यर्थी किसी भी तरह के अफवाह फैलाते पकड़े गये, तो उन पर कार्रवाई होगी. उन्हें तीन साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया जायेगा. वहीं, कदाचार के आरोप में पकड़े गये अभ्यर्थियों को पांच साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया जायेगा. गौरतलब है कि बीपीएससी 67वीं परीक्षा की पीटी का प्रश्नपत्र मई 2022 में वायरल हो जाने के बाद आयोग काफी गंभीर है.

पटना में बनाये गये 59 केंद्र, शामिल होंगे 39 हजार परीक्षार्थी

उपसचिव कुंदन कुमार ने बताया कि पटना में 39 हजार 33 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए 59 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा शहर में ही आयोजित की जायेगी. इस बार अधिकांश सेंटर जिला मुख्यालय में ही दिया गया है.

आधार कार्ड से चार लाख 11 हजार अभ्यर्थियों ने भरा फॉर्म

उपसचिव कुंदन ने बताया कि इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को वही पहचान पत्र लेकर जाना होगा, जिस पहचान पत्र से उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार चाल लाख 11 हजार अभ्यर्थियों ने आधार कार्ड से आवेदन किया है. पैन कार्ड से साढ़े 21 हजार व ड्राइविंग लाइसेंस से दो हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस बार अभ्यर्थियों की पहचान के लिए उनके एडमिट कार्ड पर पहचान पत्र के चार अंक भी इंगित रहेंगे, जिससे अभ्यर्थियों की सत्यता का पता आसानी से चल पायेगा.

परीक्षा कक्ष में खोली जायेगी प्रश्न पुस्तिका, करायी जायेगी वीडियोग्राफी

गोपनीय प्रश्न पुस्तिका मुद्रक से सीधे जिलों को प्राप्त करायी जायेगी. इस स्टील बॉक्स की चाबी अलग से उपलब्ध करायी जायेगी. यह चाबी भी अलग से लॉक रहेगी. लॉक कोड से रहेगा. कोड परीक्षा के दीन ही जिला के नोडल पदाधिकारी को उचित समय पर बीपीएससी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. प्रश्न पुस्तिका प्राप्ति कर वीडियोग्राफी कराने के बाद वज्रगृह के अंदर रखा जायेगा व परीक्षा केद्रों पर भेजते समय भी वीडियोग्राफी कराते हुए जोनल दंडाधिकारी को सुपूर्द किया जायेगा. 11:30 बजे दो वरीय वीक्षकों व जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक की उपस्थिति में केंद्राधीक्षक प्रश्न बुकलेट परीक्षा केंद्र के किसी कक्ष में अभ्यर्थियों के सामने खोलेंगे. इसकी भी वीडियोग्राफी होगी. प्रश्नपुस्तिका केंद्राधीक्षक द्वारा नहीं खोली जायेगी. 11:55 से उनका वितरण कर 12 बजे परीक्षा शुरू करने की घंटी बजायी जायेगी.

रेंडम लगायी जायेगी ड्यूटी

स्टैटिक व जोनल दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रेंडम आधार पर होगी. परीक्षा के दिन वीक्षकों का परीक्षा कक्ष में आवंटन स्टैटिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में 10:15 बजे तक रेंडम तरीके से होगा.

केंद्राधीक्षक को छोड़ कर किसी के पास नहीं होना चाहिए मोबाइल

बेंचमार्क दिव्यांग वाले अभ्यर्थियों के लिए होम सेंटर दिया गया है. इनके उत्तर लिखने के लिए इंटर स्तर के स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया जायेगा. सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. बैठने की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर में ही करनी होगी. केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक, कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाइल नहीं होगा. प्रत्येक केंद्र पर जैमर लगेगा.

सामान्य हिंदी एवं ऐच्छिक विषय के प्राप्तांक को मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा

मुख्य (लिखित) परीक्षा में सामान्य अध्ययन-प्रथम 300 अंक, द्वितीय पत्र 300 अंक व निबंध 300 अंक यानी कुल 900 अंकों का होगा. सामान्य हिंदी 100 अंक और ऐच्छिक विषय 100 अंक के होंगे, जिनमें निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. मुख्य (लिखित) परीक्षा में सामान्य हिंदी एवं ऐच्छिक विषय के प्राप्तांक को मेधा निर्धारण के गणना नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें