बिहार लोक सेवा आयोग की एकीकृत 69 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 12 से दो बजे तक होगी. इसके लिए 20 सितंबर तक (परीक्षा से 10 दिन पहले) ई-डमिट कार्ड आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर परीक्षा देने जायेंगे और डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा. वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले आना होगा. साथ ही इस बार निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.
16 दिसंबर को हो सकती है 69 वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा
बता दें कि संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा और सीडीपीओ समेत समान प्रकृति की चार परीक्षाओं के लिए यह परीक्षा ली जायेगी जिसके रिक्तियों की संख्या 475 है. बीपीएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर में 15 नवंबर इसके प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट निकलने और 9 से 16 दिसंबर तक मुख्य परीक्षा के आयोजित होने की संभावित तिथि के रुप में घोषित की गयी है.
34 जिलों में ही पड़ेगा एकीकृत 69वीं संयुक्त पीटी का सेंटर
एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का सेंटर प्रदेश के सभी 38 जिले में नहीं पड़ेगा. बल्कि 34 जिलों में ही इसे रखने का बीपीएससी ने निर्णय लिया है. इसकी वजह परीक्षा में आवेदकों की संख्या कम होना है. 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में केवल 2.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में 6.02 लाख आवेदक थे जबकि 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में लगभग चार लाख लोगों ने आवेदन दिया था. इस प्रकार 67वीं संयुक्त पीटी की तुलना में आवेदक आधे से भी कम हैं जबकि 68वीं संयुक्त पीटी की तुलना में लगभग दो तिहाई ही हैं.
बीपीएससी ने जिलों से मांगी सेंटर की सूची
बीपीएससी ने सभी जिलों से सेंटर की सूची मांगी है, लेकिन अंतिम रुप से जिले का चयन करते समय उनको प्राथमिकता दी जायेगी जहां आने जाने के साधन अधिक हैं. इसमें दिक्कत होने वाले चार जिलों को परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर कर दिया जायेगा. बीपीएससी के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा की दृष्टि से जरुरी हुआ तो सेंटर वाले जिलों की संख्या 34 से भी एक-दो कम हो सकती है. 20 सितंबर तक अपलोड हो जायेगा एडमिट कार्ड
इसी सप्ताह जारी हो सकता है 67वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम
67वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम भी इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है. इसके लिए अभ्यर्थियों को पांच सितंबर तक दस्तावेज अपलोड करने का मौका दिया गया था. इस परीक्षा के माध्यम से 802 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. वहीं करीब 2000 अभ्यर्थियों का रिजल्ट दिया जाएगा जिनका साक्षात्कार होगा. इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में जो अभ्यर्थी पास होंगे, उन्हें निर्धारित साक्षात्कार तिथि को अपलोड किये गये दस्तावेज / प्रमाणपत्र की मूल प्रति व दो सेट छाया प्रति के साथ साक्षात्कार में सम्मिलित होना होगा. किसी भी प्रमाणपत्र के लिए अलग से कोई समय नहीं दिया जायेगा. वहीं 68 वीं मुख्य परीक्षा की बात करें तो अभी इसके कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है.
शिक्षक अभ्यर्थियों को 11 तक डीएलएड प्रमाण पत्र अपलोड करने का मौका
बीपीएससी ने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों को डीएलएड प्रमाण पत्र को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने का मौका दिया है. वैसे अभ्यर्थी जिनके पास बीएड व डीएलएड दोनों का ही प्रमाण पत्र और वो डीएलएड का प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कर सकें हैं. ऐसे अभ्यर्थियों को यह खास मौका दिया गया है.
3.8 लाख डीएलएड और 3.90 लाख बीएड अभ्यर्थी
प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए बीएड अभ्यर्थियों की संख्या डीएलएड अभ्यर्थियों से अधिक थी. इसके लिए 3.8 लाख डीएलएड अभ्यर्थियों और 3.90 लाख बीएड अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था जिनमें लगभग 70 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. सूत्रों की मानें तो डीएलएड अभ्यर्थियों में बड़ी संख्या में प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थी भी शामिल हैं. बता दें कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 79943 पदों पर नियुक्ति होनी है.
Also Read: केके पाठक के समर्थन में आये बिहार के मुख्य सचिव, BPSC प्रमाणपत्रों के सत्यापन को लेकर सभी DM को लिखा पत्र
Also Read: STET 2023: बक्सर की मंजू एक ही दिन में कैसे देगी दो परीक्षा? एक सेंटर पटना तो दूसरा गया में
Also Read: BPSC TRE: बिहार में जल्द होगी एक और शिक्षक बहाली, शिक्षा विभाग ने शुरू किया काम