13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का कब आएगा रिजल्ट, BPSC अध्यक्ष का आया बयान, जानें क्या कहा?

बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने भी गुरुवार को देर शाम ट्वीट कर रिजल्ट के जल्द निकलने की बात कही और इसमें लग रहे समय की वजह 1634 मेरिट लिस्ट का एक साथ बनाया जाना बताया. अलग-अलग आरक्षण श्रेणी और विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों के 43 अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनायी जा रही है.

BPSC TRE Result: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 1.70 लाख रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीते दिनों ली गयी परीक्षा के रिजल्ट का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. उम्मीदवारों की बेसब्री और आक्रोश को देखते हुए बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने भी गुरुवार को देर शाम एक सोशल साइट एक्स (ट्विटर) पर एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी करने के लिए 38 जिलों की 43 विषयों की मेरिट लिस्ट जारी करनी है. इसलिए अभ्यर्थियों को धैर्य रखना चाहिए और हमें अपना काम करने देना चाहिए.

अतुल प्रसाद का आया बयान

बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने भी गुरुवार को देर शाम ट्वीट कर रिजल्ट के जल्द निकलने की बात कही और इसमें लग रहे समय की वजह 1634 मेरिट लिस्ट का एक साथ बनाया जाना बताया. अलग-अलग आरक्षण श्रेणी और विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों के 43 अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनायी जा रही है. साथ ही सभी 38 जिलों के लिए भी इन्हें अलग अलग बनाया जा रहा है. इन सबसे मेरिट लिस्ट की कुल संख्या बढ़कर बहुत अधिक हो गयी है, जिनको अंतिम रूप देने में समय लग रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “विश्वास करें या न करें, टीआरई परिणामों की घोषणा में 43*38 = 1634 योग्यता सूची तैयार करना शामिल है. अभ्यर्थी धैर्य रखें और हमें अपना काम करने दें”

15 या 16 अक्तूबर को आ सकता है रिजल्ट

बीपीएससी के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों के 1.70 लाख रिक्त पदों पर बहाली के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम 15 अक्तूबर को संभावित है. सभी श्रेणियों का रिजल्ट एक साथ आयेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. 15 या 16 अक्तूबर को रिजल्ट निकाल दिया जायेगा.

रिजल्ट के लिए सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों ने छेड़ रखा है अभियान

बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर 11 अक्टूबर को एक नोटिस जारी कर कहा कि शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित की गई लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों अब 15 अक्टूबर तक ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं. पहले यह 10 अक्टूबर थी. वहीं अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया एक्स पर रिजल्ट जारी करने के लिए आंदोलन छेड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर #BPSC_TRE_RESULT हैश टैग के साथ 25000 से ज्यादा ट्वीट किए गए. ट्वीट में शिक्षा मंत्री और और बीपीएससी के अध्यक्ष को टैग किया जा रहा है.

Also Read: बिहार में नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद कितनी मिलेगी सैलरी?

24 से 26 अगस्त तक हुई थी परीक्षा

शिक्षक भर्ती की परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक राज्य के 38 जिलों में आयोजित की गयी थी. प्राथमिक शिक्षकों में 79943 रिक्तियों के लिए 7.48 लाख आवेदन किये गये थे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 8.10 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आयोग को प्राप्त हुए थे. माध्यमिक शिक्षकों (नौवीं से 10वीं) की 34916 रिक्तियों के लिए 65500 आवेदन और उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) की 57607 रिक्तियों के लिए 39680 आवेदन प्राप्त हुए थे. इस परीक्षा से सरकारी स्कूल के कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 से 10 और कक्षा 11 से 12 के लिए स्कूल शिक्षकों की कुल 1,70,461 रिक्तियों को भरना है.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, केके पाठक ने जिलों को तैयार रहने का दिया निर्देश

माह के अंत तक आयेगा 70 हजार नये शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन

शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण में मध्य (6वीं से 8वीं), माध्यमिक (9वीं से 10 वीं) और उच्च माध्यमिक विद्यालयों (11वीं से 12वीं) के लगभग 70 हजार नये शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन अक्तूबर माह के अंत तक आयेगा. बीते बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बीपीएससी अधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बनी. इस चरण में मध्य विद्यालयों में 31982, माध्यमिक विद्यालयों में 18880 और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 18830 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए आयोग जल्द ही अपनी तैयारी शुरू कर देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें