बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीएसपी रंजीत कुमार रजक के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने छापेमारी की है. रंजीत कुमार के अररिया स्थित ससुराल और कटिहार के ठिकाने पर रेड हुआ है. टीम अभी तक अंदर छापेमारी की प्रक्रिया में है. वहीं प्रश्न-पत्र लीक मामले से जुड़े दस्तावेजों को खंगाले जाने की सूचना है.
शनिवार को इओयू की टीम कटिहार व अररिया में छापेमारी के लिए पहुंची. अररिया के महादेव चौक पर गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार रजक का ससुराल है. जहां छापेमारी की गयी है. खबर लिखे जाने तक टीम अंदर की कार्रवाई में लगी हुई थी. फिलहाल किसी तरह की सूचना मीडिया को नहीं दी गयी है. जानकारी के अनुसार, इओयू की टीम बीपीएससी पेपर लीक मामले से जु़ड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है.
इओयू की टीम कटिहार समेत चार ठिकानों पर छापा मार रही है. हंसवर गांव स्थित आवास और पेट्रोल पंप पर छापेमारी की गई है. बताते चलें कि रंजीत कुमार रजक को बर्खास्त कर दिया गया है. जांच में ये बात सामने आयी है कि गिरफ्तार डीएसपी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की.
अकूत संपत्ति बनाने वाले रंजीत रजक अब जेल की सलाखों के पीछे हैं. रंजीत कुमार रजक पर पेपर लीक के मुख्य आरोपित और गया के रामशरण सिंह इवनिंग कॉलेज डेल्हा के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक रहे शक्ति कुमार के साथ सांठ-गांठ के आरोप है. आरोपित की शक्ति कुमार से लगातार फोन पर बातचीत होती थी. रंजीत कुमार पहले भी दागी रह चुका है.
Published By: Thakur Shaktilochan