BPSC ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारिख जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा. ये ये परीक्षा पुराने पैटर्न पर ली जाएगी. इसके लिए पूरे राज्य में परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे. गौरतलब है कि आयोग ने ये फैसला नीतीश कुमार के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया है. बैठक में तय किया गया था कि परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी. बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह ही एक दिन एवं एक पाली में ही ली जायेगी. इसमें परसेंटाइल की कोई भुमिका नहीं होगी. परीक्षा की तिथि जारी होने और सिंगल पीटी परीक्षा के सरकार के फैसले से छात्रों में नया उत्साह आ गया है.
BPSC के अध्यक्ष ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि सरकार के द्वारा अतिरिक्त केंद्र की व्यवस्था का आस्वासन दिया गया है. ऐसे में परीक्षा का आयोजन एक दिन ही किया जाएगा. पहले परीक्षा केंद्र नहीं मिलने के कारण परेशानी हो रही थी. हमें केंद्रों की व्यवस्था हो जाती है कि तो सिंगल फेज में परीक्षा लेने में कोई परेशानी नहीं है. हमारी सारी तैयारी पहले से ही है. उन्होंने बताया कि BPSC 67 PT परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा.
गौरतलब है कि बुधवार शाम से पीटी परीक्षा के संभावित तिथि को लेकर कई तरह फेक कंटिंग वायरल हो रही थी. इसे लेकर छात्रों में भ्रम की स्थिति थी. कई छात्रों ने इस फेक कटिंग को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. इस सभी कयासों का आईएएस डॉ रंजीत कुमार सिंह ने खंडन किया करते हुए एक ट्वीट किया. ट्वीट में आईपीआरडी के ट्वीट की एक कटिंग को सेयर किया गया है. इसमें लिखा हुआ है कि नीतीश कुमार ने एक उच्चस्तरीय बैठक कर पुराने पैटर्न पर परीक्षा लेने का निर्णय किया है.