19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Recruitment 2023 : बिहार में 155 सिविल जजों की होगी नियुक्ति, जानें योग्यता व खास बातें

सिविल जज के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन के बाद उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू से होगा.

BPSC Civil Judge Recruitment 2023 : बीपीएससी ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का सोमवार को नोटिफिकेशन प्रकाशित कर दिया है. इसके तहत 155 सिविल जजों (कनीय कोटि) के पद पर नियुक्ति होगी. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 27 फरवरी से bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2023 तय की गयी है.

पदों की संख्या व आयु सीमा

सिविल जजों के कुल 155 पदों में से अनारक्ष्रित वर्ग के लिए 61, इडब्ल्यूएस के लिए 15, अनुसूचित जाति के लिए 29, अनुसूचित जनजाति के लिए 2, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 30 और पिछड़ा वर्ग के लिए 18 पद आरक्षित हैं. इसके लिए 27 फरवरी से 27 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन होगा. 22 वर्ष से 35 वर्ष के लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी और महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी.

यहां देखें नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन

शैक्षणिक योग्यता व चयन प्रक्रिया

आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन के बाद उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू से होगा. प्रीलिम्स परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगा और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. पिटी परीक्षा में क्वालफाइ होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 45 फीसदी अंक लाने होंगे वहीं आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी होगा.

Also Read: स्मार्ट पटना : दीघा से कलेक्ट्रेट तक बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, मिलेगी वाटर स्पोर्ट्स व स्टेडियम की सुविधा

आवेदन शुल्क

  • सामान्य अभ्यर्थी के लिए – 600 रुपये

  • बिहार के एससी, एसटी के लिए – 150 रुपये

  • बिहार की महिलाओं के लिए – 150 रुपये

  • दिव्यांग के लिए – 150 रुपये

  • अन्य सभी उम्मीदवार – 600 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें