पटना: बीपीएससी ने शुक्रवार को 67वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का पहली बार फाॅर्मेट जारी किया है. इस फाॅर्मेट में सिविल इंजीनियरिंग और मानवशास्त्र छोड़ अन्य सभी विषयों के फाॅर्मेट एक होंगे. इनमें सिलेबस के अलग-अलग भागों पर आधारित छह प्रश्न आयेंगे, जिनमें पहला व चौथा प्रश्न लघु उत्तरीय होगा.
पहले प्रश्न के सभी प्रश्न सेक्शन एक से होंगे, जबकि चौथे प्रश्न के सभी लघु उत्तरीय प्रश्न सेक्शन दो से होंगे. प्रश्न संख्या दो और तीन वर्णात्मक होंगे, जिनमें हर प्रश्न के विकल्प के रूप में एक प्रश्न होगा. इनमें दोनों प्रश्न विकल्प समेत सेक्शन एक से होंगे. प्रश्न पांच और छह के दो-दो विकल्प होंगे. ये दोनों प्रश्न विकल्प समेत सेक्शन दो से होंगे और इनमें से हरेक का उत्तर देना होगा.
मानवशास्त्र में सिलेबस के तीन पार्ट हैं. इनमें सेक्शन एक से दो प्रश्न होंगे. इनमें पहले प्रश्न में लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे और यह सेक्शन एक के पूरे सिलेबस से पूछे जायेंगे. प्रश्न संख्या दो वर्णनात्मक प्रकृति के होंगे और इनका एक एक विकल्प भी दिया होगा. विकल्प समेत यह प्रश्न सिलेबस के सेक्शन एक से ही आयेगा.
सेक्शन दो के दो उपभाग ए और बी होंगे. इनमें दोनों में दो-दो वर्णनात्मक प्रश्न होंगे और दोनों के विकल्प भी होंगे. ये सभी प्रश्न सेक्शन दो के सिलेबस पर आधारित होंगे और इनमें किसी एक उपभाग के दोनों प्रश्नों का जवाब देना होगा. सेक्शन तीन में दो प्रश्न होंगे, जिनमें से पहला प्रश्न लघु उत्तरीय होगा और इसमें सेक्शन तीन के पूरे सिलेबस से प्रश्न पूछे जायेंगे. दूसरा प्रश्न वर्णनात्मक होगा और इसका विकल्प भी दिया होगा. विकल्प समेत यह प्रश्न सेक्शन तीन के सिलेबस से होगा. अभ्यर्थियों को दोनों प्रश्नों के जवाब देने होंगे.
सिविल इंजीनयरिंग का पहला प्रश्न लघुउत्तरीय होगा, जो सेक्शन एक के पूरे सिलेबस से पूछा जायेगा. सेक्शन एक के पार्ट ए, बी और सी से विकल्प समेत तीन प्रश्न पूछे जायेंगे, जिनमें से किन्हीं दो का अभ्यर्थियों को उत्तर देना होगा. प्रश्न संख्या पांच जो सेक्शन दो का पहला प्रश्न होगा लघुउत्तरीय होगा और इसके चार पार्ट होंगे. इनमें से किन्हीं दो पार्ट का उत्तर देना होगा. सेक्शन दो के सिलेबस के पार्ट ए, बी, सी, डी पर आधारित विकल्प समेत चार वर्णनात्मक प्रश्न भी होंगे जिनमें से दो का अभ्यर्थियों को उत्तर देना होगा.