24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव, कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यहां देखे लिस्ट

BPSC Teacher Exam: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे ने विशेष तैयारी की है. कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही अब ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. बता दें कि परीक्षा के कारण रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

BPSC Teacher Exam: बिहार में आयोजित की जा रही परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यिर्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा प्रबंध किए गए हैं. रेलवे प्रशासन द्वारा बिहार के विभिन्न नगरों में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की 25 एवं 26 अगस्त, 2023 को होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए बिहार के विभिन्न स्थानों से परीक्षा विशेष गाड़ियां चलायी जा रही है एवं कुछ गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.

परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु गया-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. रेलखंड पर हुआ प्रबंध

1. पं.दीन दयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल-1 – यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 25 एवं 26.08.2023 को गया से 15.00 बजे खुलकर 20.00 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी.

2. पं.दीन दयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल-2 – यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 25 एवं 26.08.2023 को गया से 18.45 बजे खुलकर 23.45 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी.

दिनांक 25.08.23 एवं 26.08.2023 को गया-पटना रेलखंड पर किए गए प्रबंध:

1. 03276 गया-पटना स्पेशल 12.45 बजे के बजाए 13.00 बजे खुलेगी.

2. 03214 गया-पटना स्पेशल 13.45 बजे के बजाए 14.45 बजे खुलेगी.

3. 03274 गया-पटना स्पेशल 18.00 बजे के बजाए 18.30 बजे खुलेगी.

4. 03354 गया-पटना स्पेशल 18.45 बजे के बजाए 19.00 बजे खुलेगी.

Also Read: बिहार: भागलपुर में अफसर ने चांद पर खरीद ली जमीन, जानिए कितने में मिला प्लॉट..
दिनांक 25.08.23 एवं 26.08.2023 को सासाराम-आरा रेलखंड पर किए गए प्रबंध –

1. 03674 सासाराम-आरा स्पेशल 17.00 बजे के बजाए 18.00 बजे खुलेगी.

2. 13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस भभुआ रोड से अपने नियत समय पर प्रस्थान कर सासाराम से यह ट्रेन 12.30 बजे के बजाए 13.00 बजे खुलेगी.

दिनांक 25.08.23 एवं 26.08.2023 को सोनपुर मंडल में किए गए प्रबंध –

1. सोनपुर परीक्षा स्पेशल-1- यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 25 एवं 26.08.2023 को मुजफ्फरपुर से 19.30 बजे खुलकर 23.00 बजे बेतिया पहुंचेगी तथा बेतिया से 23.30 बजे खुलकर 03.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

2. दिनांक 26.08.2023 को 18.30 बजे मुजफ्फरपुर से पटना के लिए परीक्षा स्पेशल परिचालित की जाएगी.

3. 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र स्पेशल दरभंगा से 120 मिनट विलंब से खुलेगी तथा मुजफ्फरपुर से यह स्पेशल 16.50 बजे के बजाए 19.00 बजे पाटलिपुत्र के लिए खुलेगी.

दिनांक 25.08.23 एवं 26.08.2023 को दानापुर मंडल में किए गए प्रबंध –

1. दानापुर परीक्षा स्पेशल-1 – पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में 18.15 बजे पटना से बक्सर के लिए परिचालित की जायेगी.

2. दानापुर परीक्षा स्पेशल-2- पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में 18.25 बजे पटना से झाझा के लिए परिचालित की जायेगी.

3. दानापुर परीक्षा स्पेशल-3 – यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 25 एवं 26.08.2023 को दानापुर से 19.00 बजे खुलकर पटना, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, दौरम मधेपुरा, बनमनखी स्टेशनों पर रूकते हुए 03.00 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी. वापसी में दिनांक 26 एवं 27.08.2023 को पूर्णिया कोर्ट से 04.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशनों पर रूकते हुए 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

4. 13243 पटना-भभुआ रोड एक्सप्रेस पटना से 17.45 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी और गया तक सभी स्टेशनों पर रूकेगी.

5. 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी.

6. 03203 पटना-डीडीयू पैसेंजर 12.35 बजे के बजाए 13.00 बजे खुलेगी.

7. 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस 17.05 बजे के बजाए 18.20 बजे खुलेगी.

8. 13257 दनापुर-आनंद विहार जनसाधारण दानापुर से 16.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी.

दिनांक 26.08.2023 को समस्तीपुर मंडल में किए गए प्रबंध –

समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल-1 – दिनांक 26.08.23 को यह स्पेशल 18.15 बजे सहरसा से खुलकर वाया शाहपुर पटोरी के रास्ते हाजीपुर तक परिचालित की जायेगी.

2. समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल-2- यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 26.08.23 को दरभंगा से 08.00 बजे खुलकर 14.00 नरकटियागंज पहुंचेगी तथा वापसी में यह नरकटियागंज से 18.00 बजे खुलकर रात्रि 12.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

3. समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल-3 – यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 26.08.23 को दरभंगा से 18.15 बजे खुलकर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते दिनांक 27.08.23 को 01.00 बजे सीवान पहुंचेगी.

4. दिनांक 25.08.203 एवं 26.08.2023 को गाड़ी सं. 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस दरभंगा में 60 मिनट नियंत्रित करते हुए दरभंगा से 13.30 बजे खुलेगी.

5. दिनांक 25.08.203 एवं 26.08.2023 को गाड़ी सं. 13186 जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस मधुबनी में 30 मिनट नियंत्रित कर खोला जाएगा.

6. दिनांक 25.08.203 एवं 26.08.2023 को गाड़ी सं. 05513 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल समस्तीपुर से 18.20 बजे के बजाए 18.40 बजे खुलेगी.

7. दिनांक 25.08.203 एवं 26.08.2023 को गाड़ी सं. 05549 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 18.15 बजे के बजाए 18.30 बजे खुलेगी.

8. दिनांक 25.08.203 एवं 26.08.2023 को गाड़ी सं. 05222 समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल समस्तीपुर से 18.10 बजे के बजाए 18.30 बजे खुलेगी.

9. दिनांक 25.08.203 एवं 26.08.2023 को 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस नरकटियागंज और बेतिया के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें