23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍BPSC शिक्षक भर्ती की अगस्त में परीक्षा, 8 लाख अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

Bihar News: बिहार में बीपीएससी के जरिए शिक्षकों की बहाली होने जा रही है. इसके लिए आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं, इस महीने इसकी परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2023 को होगा. अभ्यर्थी लंबे समय से परीक्षा के इंतेजार कर रहे हैं.

Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली होने वाली है. बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा 24 अगस्त 2023 से शुरु होने वाली है. इसके लिए अभ्यर्थी तैयारी में जुटे है. साथ ही यह लंबे समय से परीक्षा का इंतेजार कर रहे हैं. इसके अलावा अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड का भी इंतेजार है. एडमिट कार्ड को लेकर फिलहाल तारीखों का एलान नहीं किया गया है. लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के पहले सप्ताह यानि इस सप्ताह या दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है.

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड

बता दें कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए एडमिट कार्ड बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड के जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार इसमें शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लेकिन, इसमें अभ्यर्थियों का इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा.

Also Read: बिहार: सावन में सन बर्न वायरल से पीड़ित हो रहे लोग, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, जानें कारण
आठ लाख पचास हजार आवेदकों ने किया रजिस्ट्रेशन

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आठ लाख पचास हजार आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन किया है. आयोग ने अभ्यर्थियों को 22 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का मौका दिया था. इसके बाद अभ्यर्थियों ने बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन किया था. बता दें कि बिना विलंब शुल्क के आवेदन के अंतिम दिन शाम छह बजे तक प्राथमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियों से 9.20 गुणा अधिक, माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए 1.82 गुणा, तो उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए महज दो तिहाई आवेदकों ने अंतिम रुप से आवेदन किया है. कुल 8.50 लाख आवेदकों ने शिक्षक नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है. इधर, फॉर्म भरकर और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर 7.92 लाख आवेदकों ने अंतिम रूप से आवेदन किया है. प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तीनों श्रेणियों को मिला कर रिक्तियों की कुल संख्या 1 लाख 70 हजार 461 है.

Also Read: बिहार: प्रेम प्रसंग में रोड़ा बना तो दोस्त ने की ऑटो चालक की हत्या, फिर दर्ज कराई प्राथमिकी, जानें पूरी कहानी

16 हजार पदों पर दूसरे राज्य के अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

लिखित परीक्षा के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती ली जाएगी.कक्षा एक से पांच, कक्षा नौ से दस और 11 व 12 तक की कक्षाओं के लिए अलग-अलग विषयों पर शिक्षकों की बहाली होगी. परीक्षा का पेपर 120 अंकों के लिए होगा और इसमें 80 संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को मात्र 16 हजार पदों पर ही नियुक्ति होने जा रही है. वहीं, राज्य के स्थायी निवासी होने का लाभ यहां के छात्रों को मिलने वाला है. यहां के छात्रों को सबसे बड़ा लाभ यह मिलेगा कि सिर्फ इन्हें ही परीक्षा में मिलने वाले आरक्षण का लाभ मिलने वाला है. बाहर के अभ्यर्थियों को यह लाभ नहीं मिलेगा. फॉर्म भर कर और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर 8,10,400 आवेदकों ने अंतिम रूप आवेदन किया है. अंतिम रूप से आवेदन करने वालों में 3,12,560 बिहार से बाहर के हैं, जो कुल आवेदकों का 38.56% है. इस प्रकार 61.4% आवेदक बिहार के हैं. प्राथमिक शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए रिक्तियों के 9.36 गुना, माध्यमिक शिक्षक के लिए 1.87 गुना और उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए रिक्तियों का महज 68% आवेदकों ने ही अंतिम रूप से आवेदन किया है.

वहीं, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तीनों श्रेणियों को मिला कर रिक्तियों की कुल संख्या 1,70,461 है. शिक्षक भर्ती की परीक्षा में दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को अनारक्षित वर्ग में आवेदन करना था. मालूम हो कि बिहार को छोड़कर अन्य राज्यों में एसटीइटी की परीक्षा नहीं ली जाती है. बिहार के अभ्यर्थियों को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा. यह जानकारी मुख्य सचिव की ओर से दी गई. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी जानकारी देते है कि कुल एक लाख 70 हजार 461 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक शिक्षकों के लिए 79,943 पद है. जबकि, 79, 943 पद अलग-अलग जाति वर्ग के लिए आरक्षित है. इसका मतलब 48 हजार सीटें आरक्षित है. वहीं, 32 हजार में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है. इस तरह 16 हजार पदों पर दूसरे राज्य के अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे.

Also Read: बिहार: राज्य में 54 % धान की रोपनी, कम बारिश से खेती प्रभावित, जानें कैसे अब बाढ़ व सुखाड़ में भी होगा उत्पादन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें