बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जरूरी हुआ तो न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक में छूट दी जायेगी. बीपीएससी ने बुधवार को अपने विज्ञापन में उल्लेखित प्रावधानों में आंशिक संशोधन करते हुए सूचित किया है कि शिक्षक नियुक्ति में कुल रिक्ति या कुल अभ्यर्थी दोनों में जिसकी संख्या कम हो उसके कम से कम 75 फीसदी तक अनुशंसा भेजने के लिए आवश्यकता अनुसार न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक में छूट दी जायेगी और कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग के द्वारा आरक्षण श्रेणीवार तय किये गये न्यूनतम अर्हतांक अभ्यर्थी हित में शिथिल रहेंगे.
-
शिक्षक नियुक्ति के लिए गुरुवार से प्रवेशपत्र डाउनलोड होना शुरू होगा.
-
प्रवेशपत्र डाउनलोड करने से पहले अभ्यर्थी को अपने पासपोर्ट साइज का फोटो डैशबोर्ड में लॉगिन के बाद अपलोड करना होगा.
-
इ-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होग, जिसमें केंद्र कोड और जिला का नाम अंकित होगा.
-
अभ्यर्थियों को हर दिन हर पाली में प्रवेशपत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा और वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपना होगा.
-
परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध करायी जायेगी.
-
20 अगस्त तक अभ्यर्थी इएडमिट कार्ड निश्चित रूप से डाउनलोड कर लेंगे.
-
परीक्षार्थियों के सामने ही प्रश्नपत्र के लिफाफे का सील खुलेगा और परीक्षा समाप्ति के बाद उन्हीं के सामने में ओएमआरसीट सीलबंद होगा.
-
प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए पद से अधिक आवेदन पड़े हैं. लिहाजा यहां रिक्तियों के 75% तक कट ऑफ आने के लिए जितने अंक की जरूरत होगी, उतनी छूट मिलेगी.
-
उच्च माध्यमिक शिक्षकों पदों के लिए रिक्ति से आवेदक कम हैं. लिहाजा वहां आवेदकों की कुल संख्या के 75 फीसदी तक चयन होने के लिए विभिन्न कोटियों के कट ऑफ में जरूरत के अनुरूप छूट दी जायेगी.
-
24 अगस्त: प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन (वर्ग 1 से 5 तक के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए), द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन (वर्ग 1से 5 तक के महिला अभ्यर्थियों के लिए)
-
25 अगस्त: प्रथम पाली में भाषा क्वालिफाइंग (सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए), द्वितीय पाली में भाषा क्वालिफाइंग (सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए)
-
26 अगस्त: प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन एवं विषय (वर्ग 9 से 10 अभ्यर्थियों के लिए), द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन एवं विषय (वर्ग 11 से 12 अभ्यर्थियों के लिए
नोट : प्रथम पाली 10 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली 3.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जायेगी.
-
सामान्य वर्ग- 40%
-
पिछड़ा वर्ग -36.5%
-
अत्यंत पिछड़ा वर्ग -34%
-
एससी, एसटी -32%
-
महिला, दिव्यांग -32%
-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी)-2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एसटीइटी-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार शाम 4:30 बजे सेवेबसाइट bsebstet. com पर शुरू हो गयी है.
-
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है.
-
सामान्य, इएसडब्ल्यू, पिछड़ावर्ग, अत्यंत पिछड़ावर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 960 रुपये का शुल्क देना होगा.
-
दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये देने होंगे.
-
एससी-एसटी और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 760 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये देने होंगे.
-
एसटीइटी-2023 कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और इसकी अवधि 150 मिनट (2.30 घंटा) होगी. इसमें कुल अंक 150 होंगे, जिनमें से 100 अंक विषय से होंगे और 50 शिक्षण और अन्य क्षमताओं से होंगे.
-
निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
-
पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न विषयों से और 50 प्रश्न शिक्षा, कला और अन्य दक्षता से होंगे.