12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए नौ स्पेशल ट्रेन का परिचालन, पटना- मुंबई सहित अन्य का बढ़ा ठहराव, देखें पूरी लिस्ट..

BPSC Teacher Exam: बिहार में शिक्षक भर्ती की परीक्षा हो रही है. इसके लिए रेलवे ने भी तैयारी की है. अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है.

BPSC Teacher Exam: बिहार में शिक्षक भर्ती की परीक्षा का आयोजन हुआ है. इसके लिए रेलवे ने भी तैयारी की है. अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है. इसके अलावा पटना- मुंबई सहित अन्य ट्रेनों को अलग- अलग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. बता दें कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे अक्सर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती है. इसी कड़ी में रेलवे ने एक बार फिर से अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है.

अभ्यिर्थियों के आवागमन की सुविधा के लिए ट्रेनों का परिचालन

शिक्षक भर्ती के परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा विशेष प्रबंध किए गए है. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि 24.08.2023 से आयोजित की जा रही परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यिर्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा प्रबंध किए गए हैं. अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने स्पेशल इंतजाम किए है. उनकी सुवीधा के लिए नौ ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी रेलवे की ओर से इस तरह के कदम उठाए गए है. सावन के मौके पर श्रावणी मेला स्पेशन ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का संभावित कट-ऑफ बता रहे एक्सपर्ट, जानिए BPSC ने कैसे सवाल पूछे…
इन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय..

1. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से बक्सर के लिए 18.15 बजे परिचालित की जायेगी.

2. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से झाझा के लिए 18.25 बजे परिचालित की जायेगी.

3. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी.

4. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 17.45 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी तथा गया तक सभी स्टेशनों पर रूकते हुए जायेगी.

5. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को मुजफ्फरपुर से बेतिया के लिए 18.30 बजे एक परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा बेतिया से यह परीक्षा स्पेशल 22.30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी.

6. दिनांक 25.08.2023 को सीतामढ़ी-बैरगनिया-रक्सौल-सिकटा के रास्तेे दरभंगा से नरकटियागंज के लिए 08.00 बजे परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा वापसी में यह नरकटियागंज से दरभंगा के लिए 18.00 बजे खुलेगी.

Also Read: Bihar Teacher Exam: पटना जंक्शन पर मेले की तरह उमड़ी भीड़, प्लेटफॉर्म से लेकर कोच तक पैर रखने की जगह नहीं
मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव..

मुख्य अधिकारी वीरेन्द्र कुमार की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि गाड़ी संख्या 82355/ 82356 पटना-सीएसएमटी, मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस का कल्याण स्टेशन पर एवं 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस का कसारा स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और मुंबई के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 82355/ 82356 पटना-सीएसएमटी, मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस का कल्याण स्टेशन पर तथा गाड़ी सं. 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का कसारा स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन..

1. दिनांक 23.08.2023 से पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 82355 पटना-सीएसएमटी, मुंबई सुविधा एक्सप्रेस 13.33 बजे कल्याण स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह, वापसी में गाड़ी सं. गाड़ी संख्या 82356 सीएसएमटी, मुंबई- पटना सुविधा एक्सप्रेस 12.00 बजे कल्याण स्टेशन पहुंचेगी तथा 12.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

2. दिनांक 23.08.2023 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस 16.42 बजे कसारा स्टेशन पहुंचेगी तथा 16.44 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: PHOTOS: बिहार शिक्षक परीक्षार्थियों ने स्टेशनों को बनाया रात का ठिकाना, ट्रेन में भीड़ देखकर रह जाएंगे दंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें