शिक्षक भर्ती की परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों में घर पहुंचने की जल्दी दिखाई दी. परीक्षा के समाप्त होते ही जहानाबाद जिल के अलग-अलग हिस्सों में भीषण जाम की स्थिति देखने को मिली.
शुक्रवार को शिक्षक भर्ती की परीक्षा खत्म होते ही रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर नजर आए. कुछ ट्रेन तो कई गेट पर लटकते हुए नजर आए.
अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सख्ती के साथ दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन किया.
परीक्षा खत्म होते ही सड़कों पर लोगों की काफी देखने को मिली. भीड़ के कारण परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचने में भी परेशानी हुई.
आम लोगों ने भी समस्या को झेला. कई जगहों पर शहर में जाम के कारण परीक्षार्थी लेट से पहुंचे. वहीं, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
रोहतास के सासाराम में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से कारगर मोड तक जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए सड़क पर उतर कर एसडीएम मनोज कुमार व एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने करीब एक घंटा कर ट्रैफिक व्यवस्था संभाले रखा.