23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC TRE 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बुधवार 18 अक्टूबर से शुरू की जायेगी. चयनित अध्यापकों की नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर काउंसलिंग आयोजित की जायेगी.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मंगलवार से शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करना शुरू कर दिया. आयोग ने पहले दिन हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला और उर्दू सहित 15 विषयों का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया. जिसके बाद अब चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बुधवार 18 अक्टूबर से शुरू की जायेगी. चयनित अध्यापकों की नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर काउंसलिंग आयोजित की जायेगी.

समय पर काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होना जरूरी

शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि काउंसलिंग में किसी तरह की हड़बड़ी न करें. साथ ही शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि काउंसलिंग की तिथि का अनुशंसित अभ्यर्थी की वरीयता से कोई संबंध नहीं है. उसकी वरीयता बिहार लोक सेवा आयोग की मेरिट लिस्ट के आधार पर सुनिश्चित है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि घोषित समय सारणी के अंदर जो अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो पायेंगे, उन्हें काउंसलिंग के लिए आगे भी मौका दिया जायेगा. लिहाजा काउंसलिंग विषय के अनुरूप केंद्र पर पहुंचे. काउंसलिंग के लिए जिला वार लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

अभ्यर्थियों के रिकार्ड्स का होगा ऑनलाइन सत्यापन

काउंसलिंग में अभ्यर्थियों के रिकार्ड्स का जिले में ऑनलाइन सत्यापन एवं औपबंधिक कराया जायेगा. इसमें अभ्यर्थियों का सत्यापन फिंगरप्रिंट के द्वारा किया जायेगा. इसके साथ ही अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक व अन्य डॉक्यूमेंट का मिलान पोर्टल अपलोड किये गये डॉक्यूमेंट से किया जायेगा. बिहार लोक सेवा आयोग के पोर्टल पर अपलोड अभिलेखों का सत्यापन सही पाये जाने की स्थिति में ही औपबंधिक स्वीकार किया जायेगा.

काउंसलिंग का शेड्यूल

  • 18 अक्तूबर- माध्यमिक (कक्षा 9 -10)- अंग्रेजी, हिंदी, गणित ,बांग्ला और फारसी

  • 19 अक्तूबर- माध्यमिक (कक्षा 9 -10)- सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू ,अरबी और विज्ञान

  • 20 अक्तूबर- उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 -12) -भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, संस्कृत ,मगही, मैथिली, पाली और प्राकृत

  • 21 अक्तूबर- उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 -12) – हिंदी, कम्प्यूटर विज्ञान, राजनीति शास्त्र, गृह विज्ञान, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडी , इपीएस (इंटरप्रेन्योरशिप ), संगीत, उर्दू, फारसी, अरबी, बांग्ला और भोजपुरी

  • 22 अक्तूबर- प्राथमिक (कक्षा 1 -5) एवं बचे हुए माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक (कक्षा 9 -12)- उर्दू ,बांग्ला, माध्यमिक /उच्च माध्यमिक के बचे सफल अभ्यर्थी

  • 23 अक्तूबर- प्राथमिक (कक्षा 1 -5) , एवं बचे हुए प्राथमिक/माध्यमिक /उच्च माध्यमिक (कक्षा 9 -12)– सामान्य/ प्राथमिक/माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक के बचे सफल अभ्यर्थी

  • 24 अक्तूबर- प्राथमिक/माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक – बचे हुए सफल अभ्यर्थी

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कितनी होगी सैलरी, BPSC चेयरमैन ने बताया आगे क्या होगा?

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

  • मूल बीपीएससी प्रवेश पत्र

  • स्वप्रमाणित आधार कार्ड

  • सभी शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

  • CTET, BTET, STET उत्तीर्ण प्रमाण पत्र

  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो

  • जाति प्रमाण पत्र

  • जन्मतिथि का प्रमाण

इन जिलों के अभ्यर्थियों की यहां आयोजित होगी काउंसलिंग

  • पटना- शहीद राजेंद्र सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग

  • नालंदा- डीआरसीसी, नालंदा

  • भोजपुर- डीआरसीसी, धरहरा, आरा

  • बक्सर- एमपी उच्च विद्यालय, बक्सर

  • रोहतास- डीआरसीसी, मोकेर, सासाराम

  • कैमूर- डीआरसीसी, भभुआ

  • गया- डीआरसीसी, गया

  • जहानाबाद- गांधी स्मारक इंटर स्कूल

  • अरवल- डीआरसीसी, अरवल

  • नावादा- डीआरसीसी, नवादा

  • औरंगाबाद- अनुग्रह मध्य विद्यालय

  • वैशाली- जीए इंटर हाइ स्कूल, हाजीपुर

  • सारण- डीआरसीसी, सारण

  • सिवान- डीआरसीसी, सिवान

  • गोपालगंज- अंबेडकर भवन, अंबेडकर चौक

  • शेखपुरा- डीआरसीसी, शेखपुरा

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, उच्च माध्यमिक के भाषाई विषयों समेत 15 विषयों का पहले दिन निकला रिजल्ट

सीएम नीतीश कुमार बाटेंगे नियुक्ति पत्र

बिहार लोक सेवा की अनुशंसा से चयनित इन सभी विद्यालय अध्यापकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो नवंबर को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटेंगे. नियुक्ति पत्र समारोह पूर्वक बांटे जायेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने समारोह आयोजन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना को दी है. इस संबंध में मंगलवार को जारी आधिकारिक पत्र के मुताबिक जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना को आदेशित किया गया है कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए गांधी मैदान को आरक्षित कराएं. आयोजन की समूची तैयारी करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें