19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विश्वविद्यालय ने जारी किया नामांकन कैलेंडर, इस दिन से शुरू होंगे यूजी और पीजी के आवेदन

BRABU ने स्नातक सत्र 2023-26 और पीजी में नामांकन के लिए एडमिशन कैलेंडर जारी कर दिया है. स्नातक की आवेदन प्रक्रिया दो मई से और पीजी की 15 मई से शुरू की जायेगी.

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2023-26 और पीजी सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए एडमिशन कैलेंडर जारी कर दिया है. स्नातक की आवेदन प्रक्रिया दो मई से और पीजी की 15 मई से शुरू की जायेगी. डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले पोर्टल का ट्रायल किया जा रहा है. इससे पहले अप्रैल में सीबीएसइ और आइसीएसइ के 12वीं का परिणाम भी आ जायेगा.

7 जून को जारी होगी पहली मेधा सूची 

स्नातक के लिए 31 मई तक आवेदन लिया जायेगा. इसके बाद सात जून को पहली मेधा सूची जारी की जायेगी. पहली मेधा सूची से नामांकन के बाद जो सीट बचेगी, उसके लिए 20 जून को दूसरी सूची जारी होगी. चार जुलाई को तीसरी और अंतिम केंद्रीकृत मेधा सूची जारी की जायेगी. 15 जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर 17 जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि नामांकन के लिए इस बार सभी तैयारी पहले से कर ली गयी है, जिससे समय से कक्षाओं का संचालन शुरू किया जा सके.

पीजी के नये सत्र की कक्षाएं 26 जुलाई से

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से जारी एडमिशन कैलेंडर के अनुसार पीजी सत्र 2022-24 की कक्षाएं 26 जुलाई से शुरू की जानी है. स्नातक सत्र 2019-22 के तृतीय वर्ष की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद 15 दिनों के अंदर नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. तय कार्यक्रम के अनुसार 15 मई से आवेदन लिया जायेगा. सात जून तक आवेदन लेने के बाद 15 जून को पहली मेधा सूची जारी की जायेगी. एक जुलाई को दूसरी और 14 जुलाई को तीसरी मेधा सूची जारी होगी. सभी पीजी विभाग और कॉलेजों में 25 जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

स्नातक सत्र 2023-26 एडमिशन कार्यक्रम

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि- 02 अप्रैल

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 31 मई

  • प्रथम मेधा सूची व नामांकन- 07 जून से 14 जून

  • द्वितीय मेधा सूची व नामांकन- 20 जून से 27 जून

  • तृतीय मेधा सूची व नामांकन- 04 जुलाई से 11 जुलाई

  • नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की तिथि- 15 जुलाई

  • कक्षा संचालन शुरू करने की तिथि – 17 जुलाई

Also Read: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रोफेशनल कोर्स के लिए इस दिन से होगा आवेदन, 5555 सीटों पर लिया जाएगा एडमिशन
पीजी सत्र 2022-24 एडमिशन कार्यक्रम

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि- 15 मई

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 07 जून

  • प्रथम मेधा सूची जारी करने व नामांकन की तिथि- 15 जून से 22 जून

  • द्वितीय मेधा सूची जारी करने व नामांकन की तिथि- 01 जुलाई से 08 जुलाई

  • तृतीय मेधा सूची जारी करने व नामांकन की तिथि- 14 जुलाई से 19 जुलाई

  • नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने की तिथि- 25 जुलाई

  • कक्षा का संचालन शुरू करने की तिथि- 26 जुलाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें