15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB Bihar Board Matric Result: मैट्रिक रिजल्ट 2021 के टॉपर्स में सिमुलतला आवासीय विद्यालय का दबदबा, जानिए इस स्कूल के बारे में, क्या है खास

BSEB Bihar Board Matric Result, BSEB Bihar Board Matric Result Toppers List, Matric Topper, Bihar Board Matric Toppers, Simultala Awasiya Vidyalaya, Simultala School, Simultala School Matric Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल की है जो कुल 78.17 फीसदी है.

BSEB Bihar Board Matric Result, Bihar Board Matric Toppers, Simultala Awasiya Vidyalaya:: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल की है जो कुल 78.17 फीसदी है. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में अगर टॉपर्स की बात करें तो इस साल सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के छात्रों का बोलबाला रहा है.

टॉप 10 की सूची में 13 छात्र इसी स्कूल के शामिल हैं. सिमुलतला की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी संयुक्त रूप से टॉपर हुई है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने पिछले कई सालों से इतने टॉपर दिये हैं, कि इसे बिहार की टॉपर फैक्ट्री कहा जाने लगा है.

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के टॉप 10 में शामिल बच्चे

सिमुलतला आवासीय विद्यालय, रोल कोड-22050

1. पूजा कुमारी -रो. 2100030 पिता प्रभू शरण ठाकुर, ग्राम पिपरा थाना दरपा, जिला पूर्वी चंपारण, मो. 9546582747

2. शुभदर्शनी- रो 2100043 पिता ओम प्रकाश निराला, ग्राम कोरठु प्रखंड एक नगर सराय जिला नालंदा मो 9708171418

3. दीपाली आलोक- रो 2100016 पिता राकेश कुमार आलोक, ग्राम बहेरुआगाछी थाना नया गांव जिला सारण मो 9852976980,993421884,9955544778

4. कशिश कृति-रो. 2100019 पिता प्रदीप कुमार, ग्राम मंची, थाना बेलसंड, जिला सीतामढी, मो. 8487170805,9973545359

5. सुजाता कुमारी -रो. 2100050 पिता ब्रजेश कुमार, ग्राम पो. रामदीरी, जिला बेगुसराय, मो.9939987181, 7979014521, 7369844984

6. शिक्षा रागिनी -रो. 2100040 पिता धन्नजय कुमार, पटेल नगर भैसासुर बिहार सरीफ, जिला नालंदा, मो. 8709154727, 9693926445,6202393904

7. श्वेता कुमारी- रो 2100046 पिता चंद्रदेव प्रसाद ग्राम जगदर बाजार थाना परिहार जिला सीतामढी मो. 93046119308,9931511128,9661750449

8. समर कुमार – रो. 2100106 पिता छोटे पासवान, ग्राम काश्मिरीचक, थाना नूर सराय, जिला नालंदा, मो. 7870203241, 6204740115, 9142310799

9. सौरभ कुमार – रो. 2100107 पिता प्रेम कुमार यादव ग्राम पो. तमुआ थाना छत्तापुर जिला सुपौल मो. 7091870304, 7547853119, 9472334088

10. हर्षिता – रो 2100018 पिता दशरथ मंडल, नया नगर सुपौल, मो. 8789385416,6204578998, 9470456224

11. नेहा कुमारी रो. 2100026 पिता हिमांशु शेखर अपर चक मरिहा पो. जयपुर जिलवा बांका मो. 8677921466, 7488739941

12. खुशी कुमारी – रो 2100021 पिता राणा राजीव कुमार, बड़ी दुर्गा मंदिर रफीगंज जिला औरंगाबाद मो 8229065085, 9934471403

13. संसरीति श्री – रो 2100039 पिता सुनिल कुमार सिंह, ग्राम रेणुबिगहा, थाना जिला औरंगाबाद, मो. 9430930439, 96299956849,

10वीं तक की पढ़ाई के लिये सर्वोत्तम कहे जाने वाले इस स्कूल से इस साल भी अधिकतम टॉपर्स निकले हैं. तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर सिमुलतला आवासीय विद्यालय में ऐसा क्या खास है कि इसे टॉपर फैक्ट्री माना जाने लगा है.

2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुए इस आवासीय विद्यालय ने मेधावी छात्रों की लंबी फेहरिस्त खड़ी कर दी. तो बता दें कि वर्ष 2015 से सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चों ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होना शुरू किया. पहले ही साल से इस स्कूल ने टॉपर्स देने का रिकॉर्ड बनाया जो अब तक कायम है.

हालांकि 2015-16 में लगातार टॉपर देने का क्रम 2017 में टूट गया. लेकिन वर्ष 2018-19 में फिर अपना प्रदर्शन सुधारते हुए सिमुलतला से लगातार 2 साल तक टॉपर निकले. 2020 में खराब प्रदर्शन के कारण सिमुलतला फिर टॉपर्स की हैट्रिक लगाने से चूक गया. पिछले साल टॉप-10 की सूची में सिमुलतला के 10 प्रतिशत से भी कम बच्चे रहे. लेकिन इस बार फिर से कमाल हो गया.

इंटर रिजल्ट में भी सिमुलतला के छात्रों का जलवा रहता है. इस वर्ष के इंटर रिजल्ट के टॉप-10 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों का नाम शामिल था. सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन प्रवेश परीक्षा से होता है.

Also Read: BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2021: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, साढ़े तीन लाख से ज्यादा फेल, यहां पढ़ें रिजल्ट से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें