25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB Board Exams 2021: Bihar Board ने जारी की 12वीं की रिवाइज्ड डेटशीट, अब इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

BSEB Board Exams 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने इंटर परीक्षा (12वीं ) का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी कर दिया है. अब एक फरवरी (1february) से 12वीं की आगामी परीक्षा आयोजित होगी. बोर्ड ने यह फैसला कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया है.

BSEB Board Exams 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने इंटर परीक्षा (12वीं ) का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी कर दिया है. अब एक फरवरी (1 february) से 12वीं की आगामी परीक्षा आयोजित होगी. बोर्ड ने यह फैसला कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया है. इससे पहले बिहार में मार्च में इंटर परीक्षा लेने की बात कही जा रही थी. वहीं बोर्ड द्वारा कोरोना को लेकर भी एसओपी जारी किया जाएगा.

छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट की जांच कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शेडयूल जारी करते हुए बताया कि बिहार में 1 फरवरी से 13 फरवरी तक लगातार परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षार्थियों को रविवार के दिन सिर्फ छुट्टी दिया जाएगा. बिहार बोर्ड 13 फरवरी तक तीनों संकाय की परीक्षा आयोजित कर लेगी.

Also Read: School Reopen Guidelines: बिहार में 4 जनवरी से शुरू हो रहे क्लास, स्कूलों-कॉलेजों को करना होगा इन नियमों का पालन, पढ़िए नीतीश सरकार की गाइडलाइंस
BSEB 12th Exam: दो शिफ्ट में एग्जाम

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दो पाली में आयोजित करेगी. पहली पाली 9.30 से 12.45 तक होगी, जबकि दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक चलेगी. सबसे पहले दिन विज्ञान संकाय वालों के लिए फिजिक्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जबकि कला संकाय वालों के लिए पॉलटिकल साइंस और हिंदी वोकेशनल की परीक्षा आयोजित किया जाएगा. वहीं दूसरे दिन विज्ञान संकाय में केमेस्ट्री की परीक्षा है.


मैट्रिक परीक्षा के लिए क्रैश कोर्स

वहीं बिहार बोर्ड (Bihar Board Exam 2020) ने अगले साल 2021 के फरवरी माह में होने वाली मैट्रिक परीक्षा (BSEB 10th Exam) की तैयारी क्रैश कोर्स के माध्यम से जिले के हाई स्कूलों में कराने की तैयारी में है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें