20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स को एप पर मिलेगी सभी जानकारी, BSEB ने लॉन्च किया मोबाइल एप

बीएसइबी मोबाइल एप पर उपयोग शुरू हो गया है. अब सभी स्टूडेंट्स को यूनिक आइडी नंबर दे दिया गया है. यूनिक आइडी से स्टूडेंट्स की पहचान हो जायेगी. स्टूडेंट्स एप पर अपना सर्टिफिकेट व अन्य कागजात भी देख सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्रों व शिक्षकों के लिए बीएसइबी मोबाइल एप लांच किया है. इस एप पर स्टूडेंट्स को पढ़ाई व परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी. मैट्रिक व इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स सभी जरूरी जानकारी इस एप की मदद से ले सकते हैं. इसके लिए एप लांच हो गया है. मैट्रिक व इंटर परीक्षार्थियों तथा शिक्षकों की सुविधा के लिए भी ‘बीएसइबी मोबाइल एप’ लांच किया गया है.

शिक्षकों के लिए भी कामगार होगा एप

बीएसइबी मोबाइल एप के माध्यम से मैट्रिक व इंटर के लाखों परीक्षार्थी अपना फाइनल एडमिट कार्ड, डमी एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के साथ अन्य जानकारी यहां देख सकते हैं. इसके साथ ही इस एप के माध्यम से सभी शिक्षक, जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षाओं में मूल्यांकन कार्य करते हैं, उन्हें भी मोबाइल एप के माध्यम से उनका ज्वाइनिंग लेटर आदि सभी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.

सभी जानकारी मिलेगी बीएसइबी एप पर : आनंद किशोर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि एप पर उपयोग शुरू हो गया है. अब सभी स्टूडेंट्स को यूनिक आइडी नंबर दे दिया गया है. यूनिक आइडी से स्टूडेंट्स की पहचान हो जायेगी. स्टूडेंट्स एप पर अपना सर्टिफिकेट व अन्य कागजात भी देख सकते हैं. उसका प्रिंट भी ले सकते हैं. डमी एडमिट कार्ड से लेकर सर्टिफिकेट तक एप पर मिलेगी. महत्वपूर्ण सूचनाएं भी एप पर मिलेगी. स्टूडेंट्स को कहीं परेशान होने की जरूरत नहीं मिलेगी. एप से सभी जानकारी स्टूडेंट्स को मिल जायेगी. इसका उपयोग कोई भी स्टूडेंट्स कर सकते हैं.

Also Read: मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने बेहतर काम करने वाले 58 पुलिसकर्मी को किया सम्मानित, 15 का वेतन बंद, चार हुए निलंबित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें