23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB: बोर्ड ने जारी किया इंटर का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड, 16 जून तक है सुधार का मौका

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2024 की इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बेवसाइट पर जारी कर दिया है. 12वीं कक्षा के विद्यार्थी 16 जून तक रजिस्ट्रेशन की त्रुटि में वांछित सुधार कर सकते है. बोर्ड ने संबंधित संस्थान के शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है.

BIHAR: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2024 की इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बेवसाइट पर जारी कर दिया है. 12वीं कक्षा के विद्यार्थी 16 जून तक रजिस्ट्रेशन की त्रुटि में वांछित सुधार कर सकते है. इसके लिए बोर्ड ने संबंधित संस्थान के शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही बोर्ड ने विद्यार्थियों के रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने व त्रुटि में सुधार को लेकर विद्यार्थियों को मैसेज भी भेजा है. निर्धारित तिथि के अंदर अगर स्टूडेंट्स अपना डमी एडमिट निकालकर त्रुटि में सुधार नहीं कराते है बाद में दिक्कत होगी. विदित हो कि गर्मी की छुट्टी को लेकर स्कूल कॉलेज बंद रखे गये हैं. ऐसे में सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चों को बहुत कुछ आवश्यक जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है. हालांकि, संस्थान द्वारा वाट्सअप ग्रुप के माध्यम के तहत बच्चों को सूचना दी जा रही है.

कैसे कराएं त्रुटि में सुधार

इंटर के पंजीयन में सुधार कराने के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड का प्रिंटआउट निकाल ले. इसके बाद मैट्रिक के मार्क्ससीट से मिलान कर चेक कर लें. बोर्ड ने प्लस टू हाइ स्कूल व कॉलेज में सुधार के लिए लॉगिग-आइडी दिया है. संस्था के प्रधान अपने यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउन लोड कर सकेंगे. इसके बाद छात्र-छात्राएं यह देख सकते हैं कि उनका रजिस्ट्रेशन में दी गयी डिटेल्स में अपना कैंडिडेट तथा माता व पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि की जानकारी सही है या नहीं. अगर कहीं भी है त्रुटिपूर्ण है तो सुधार के लिए संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा आवश्यक डाक्यूमेंट्स देकर सुधार करवा सकते हैं.

Also Read: गया: ट्रेन में सोते हुए यात्रिओं से चुराए 2.45 लाख रुपये के गहने व मोबाइल, पटना का युवक धराया
क्या बताते हैं अफसर

जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि आगामी इंटर बोर्ड के फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन की त्रुटि में सुधार कराना जरूरी है. बोर्ड सुधार के बाद मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करेगा संशोधित रूप में जारी करेगा. समय सीमा समाप्त होने के बाद बोर्ड करेक्शन स्वीकार नहीं करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें