बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना ने फौकानिया व मौलवी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड नामजद मदरसों को उपलब्ध करा दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ मो नूर इस्लाम ने बताया कि एडमिट कार्ड के अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन कार्ड, रौल शीट और प्रैक्टिकल मार्क्स फोलियो उपलब्ध कराया गया है. यह प्रक्रिया इस बार इसलिए अपनायी गयी ताकि रौल शीट के द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का रिकार्ड रहे और प्रैक्टिकल परीक्षा में मदरसा को किसी तरह की परेशानी न हो. नामजद मदरसा के प्रवेश पत्र एवं अन्य कागजात में कोई कमी होने पर परीक्षा नियंत्रक से संपर्क कर सकते हैं. इसकी सूचना राज्य के सभी मदरसों के परीक्षार्थियों एवं प्रधान मौलवियों को दी गयी है.
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फौकानिया व मौलवी की परीक्षा 10 जुलाई से शुरू होगी. इस साल फौकानिया परीक्षा में कुल 58363 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं, जिसमें छात्र 19574 और छात्रा 38789 हैं. इस साल गैर मुस्लिम उम्मीदवार की संख्या 66 है. वर्ग मौलवी में कुल 37718 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. मौलवी में इस साल नये पाठ्यक्रम के अनुसार कुल 8404 उम्मीदवार हैं, जिनमें छात्र 2795 और छात्रा 5609 हैं. मौलवी साइंस में कुल 3516 उम्मीदवार हैं, जिन में छात्र 1366 और छात्रा 2150 है. मौलवी कॉमर्स में कुल 220 में जिसमें छात्र 96 व चात्रा 124 हैं. इस तरह दोनों वर्ग में मिला कर 95081 छात्र-छात्राएं मौलवी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
नये पाठ्यक्रम के तहत वर्ग फौकानिया में 10 विषय रखे गये हैं. वर्ग मौलवी के चार संकाय हैं. मौलवी आर्ट्स, मौलवी साइंस, मौलवी कॉमर्स, मौलवी इस्लामियात. प्रैक्टिकल परीक्षा में केवल मौलवी आर्ट्स में होम साइंस (70 : 30) और मौलवी साइंस में प्रैक्टिकल भोतिकी (70 : 30), रसायन (70 : 30) प्रैक्टिकल एवं लिखित परीक्षा होगी. इस वर्ष प्रश्न तीन प्रकार ऑब्जेक्टिव, लघु व दीर्घ टाइप के होंगे.