देश में साल 2021-22 का बजट पेश हो गया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जहां एक ओर टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं दी है, वहीं सरकार ने ऐलान किया है कि एयरपोर्ट और कुछ पीएसयू को बेचा जा सकता है. सरकार के इस बजट पर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार के बजट पर अटैक करते हुए कहा, ‘यह बजट देश निर्माण के लिए नहीं था बल्कि देश बेचने के लिए था आप जानते हैं कि कई संस्थानों की संपत्तियों को बेचा गया, जितनी संपत्तियां बची है उसे निजी क्षेत्र को देने की तैयारियां चल रही है. आम नागरिकों की कमर तोड़ दी गई. चंद लोगों का ख्याल इस बजट में रखा गया है.’
कांग्रेस ने भी किया हमला– इधर, केंद्रीय सरकार के बजट पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘खेती और किसान की अनदेखी जारी है. बजट में खेती का बजट 6% घटाया. वहीं PM किसान सम्मान का बजट 13% घटाया. मार्केट इंटर्वेन्शन स्कीम(MIS-PSS) का बजट 25% घटाया.’
बिहार को नहीं मिला स्पेशल पैकैज– बता दें कि बजट पेश होने से पहले माना जा रहा था कि आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए मोदी सरकार स्पेशल पैकैज का ऐलान कर सकती है. वही पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही थी, हालांकि सरकार ने कुछ स्पेशल ऐलान नहीं किया.
Posted By : Avinish kumar mishra