11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा के बाद अब गया में सैन्य अभ्यास के दौरान लोगों के बीच गिरा तोप का गोला, दो की मौत, पांच जख्मी

बिहार के गया जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. सैन्य अभ्यास के दौरान तोप का एक गोला फायरिंग रेंज के बाहर जा गिरा. तोप का गोला गांव के रिहायशी हिस्से में गिरा है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि पांच अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं.

गया. बिहार के गया जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. सैन्य अभ्यास के दौरान तोप का एक गोला फायरिंग रेंज के बाहर जा गिरा. तोप का गोला गांव के रिहायशी हिस्से में गिरा है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि पांच अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं. घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. बाराचट्टी प्रखंड के गुलर गुवेड गांव की यह घटना है. बाराचट्टी से सात किलोमीटर दूर जंगलों में गांव बसा है. पिछले माह दो बार ऐसी घटना झाझा में घट चुकी है, लेकिन दोनों हादसों में किसी की जान नहीं गयी थी.

20 दिनों में बार पहले ही झाझा में हो चुकी है ऐसी घटना

बिहार में 9 दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है जब तोप का गोला फायरिंग रेंज से बाहर जा कर गिरा है. नौ दिन पहले ऐसी ही एक घटना झाझा पंचायत अंतर्गत मनसाडीह गांव में घटी थी. सैन्य अभ्यास के दौरान फायरिंग से बाहर तोप का गोला एक मकान पर जा गिरा था. इस हादसे में वैसे किसी की जान नहीं गयी थी, लेकिन पूरा गांव दहशत में आ गया था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के जगदेव यादव के घर पर अचानक तोप का गोला गिर गया था, जिससे घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई थी. गोला छत पर गिरने के बाद छत में छेद करते हुए गली में गिरा और जमीन में धंस गया था. घटना की सूचना मिलते ही धनगांई थानाध्यक्ष अंगद पासवान मौके पर पहुंचे तथा सैनिक जवान के पदाधिकारी के निर्देशानुसार गांव में गिरे गोला के चार सौ मीटर के इलाके व गांव को खाली कराया गया.

मकान पूरी तरह हो चुका है क्षतिग्रस्त

थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि त्रिलोकापुर से सैनिक की अभ्यास फायरिंग होती है, इसी दौरान फायरिंग मिसिंग होने के कारण तय रेंज से इतर होकर यह गोला मनसाडीह गांव मे गिरा है. इससे जगदेव यादव का पूरा घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. जगदेव यादव के स्वजनों को फिलहाल गांव मे खतरे के रेंज से बाहर सुरक्षित दूसरे के घर में रखा गया है. प्रखंड उपप्रमुख सोनाबली यादव ने बताया कि सैनिक अपने अभ्यास कार्य को लौजिक के अनुसार करें, क्योंकि इनका गोला दस दिन के दौरान दूसरी दफा आबादी में गिरा है, यह आम लोगों के हित में ठीक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें