Land For Job Scam: जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में सीबीआई की टीम मंगलवार को राजद सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पहुंची है. सोमवार को सीबीआई ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व लालू यादव के दामाद शैलेश से पूछताछ की थी. लालू यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के ही आवास पर हैं. सीबीआई के अधिकारी आज लालू यादव से घोटाला मामले में पूछताछ करेंगे. मीसा भारती से भी आज पूछताछ हो सकती है.
सोमवार को सीबीआई की टीम ने पटना में पूछताछ की थी. 15 अधिकारियों की टीम ने पूर्व रेल मंत्री लालू यादव की पत्नी सह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित सरकारी आवास 10 सरकुर्लर रोड पहुंचकर पूछताछ की थी. लालू यादव और मीसा भारती से आज मंगलवार को पूछताछ की पूरी संभावना जताई गयी थी. मंगलवार सुबह सीबीआई की टीम दिल्ली में पूछताछ के लिए मीसा भारती के आवास पहुंच गयी.
सोमवार को पटना के सियासी गलियारे में उस समय हड़कंप मच गया था जब सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची थी. उस वक्त तेजस्वी यादव विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने निकल गए थे. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव व दामाद शैलेश अंदर मौजूद थे. हालाकि जानकारी सामने आई की राबड़ी देवी ने ही सीबीआई को समय दिया था.
सूत्र बताते हैं कि जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव व उनके परिवार के कई अन्य सदस्यों समेत कुल 16 लोगों को 15 मार्च को नयी दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना है. इसे लेकर नोटिस भेजा जा चुका है. राबड़ी देवी ने कोर्ट में अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर पेशी से राहत की भी अपील की है.
(खबर अपडेट की जा रही है..)